आईरा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ।

अन्य ख़बरें उत्तराखंड कानपुर देहात कानपुर नगर
पुनीत निगम: बेईमान से नही ईमानदार व्यक्ति से  हो भयभीत।

IMG_20180508_150751कानपुर:आल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन(आईरा)का शपथ ग्रहण समारोह बाल भवन फूलबाग में आयोजित हुआ।आयोजन का शुभारम्भ मुख्यअतिथि प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने दीप प्रज्जवलित करके किया।राष्ट्रीय प्रवक्ता पुनीत निगम ने अपने सम्बोधन मेंकहा कि आईरा देश का सबसे बड़ा संघठन बनकर उभरा है 5मार्च 2015 को संघठन का गठन हुआ आज 24 राज्यो में 43000 सदस्य बनाये जा चुके है ये सिर्फ पत्रकारों का संघटन है पत्रकार छोटा या बड़ा नही है पत्रकार हमारा साथी है आईरा पत्रकार का संघठन है गुंडों का नही ।मुख्य अतिथि अवनीश दीक्षित व् कुशाग्र पांडेय को मोमेंटो देकर आईरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी व् महामंत्री दिग्विजय सिंह ने स्वागत किया । अवनीश दीक्षित ने कहा आईरा बहुत बड़ा संघठन है मैं सभी पत्रकारों को नमन करता हूँ मैं आपके परिवार का सदस्य हूं। कुशाग्र पांडेय ने सम्बोधन में कहा कि तीन साल में पुनीत निगम ने अपनी योग्यता से संघठन को सँभाला है वो तारीफ के काबिल है।हम सभी पत्रकारों को बधाई देते है।विकास अवस्थी ने शपथ ग्रहण करते हुए सभी का अभिवादन भी किया।कानपुर ज़ोन के संरक्षक उपेंद्र अवस्थी ने भी शपथ ली।IMG_20180508_155228सभी नवनिर्वाचित को हार्दिक बधाई प्रेस क्लब के मंत्री अंकित शुक्ल ने दी।
इस अवसर पर उमेश श्रीवास्तव, अजयपत्रकार,जयन्त,हरिओम द्विवेदी,मंगल सिंह,संजयसचान,संकल्पसचान,मनप्रीतसिंह,राघवेंद्र सिंह,शीलू,महेश प्रताप,नीरज श्रीवास्तव,बाबा,दीपक शर्मा आदि पत्रकार रहे।PicsArt_05-08-08.55.17

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *