सभी घटनाओ में आरोपियों की गिरफ्तारी, परिजनो को मुआवजा तथा सरकारी नौकरी की मांग।
hari om
कानपुर नगर, जिलाधकारी को ज्ञापन देने पहुंचे भारतीय दलित पैंथर के अध्यक्ष धनीराम बौद्ध ने कहा कि आज आजादी के 70 साल बाद भी दलितों का उत्पीडन जारी ह। केंद्र की या उ0प्र0 सरकार हो दतिों के यहां भोजन करने समरसता दिखाने का प्रयास कर रहे है, लेकिन सचिन वालिया की सरेआम गोली मारकर हत्या और उनके आरोपियो का खुलेआम धूमना, सफाई विवाद में कासगंज में गोली मारना, बदायूं में गेंहू न काटने पर पीटा जाना व जूते में पेश्ज्ञाब डालकर पिलाना, खलनऊ के ग्राम निगोहा में नाबालिग बच्ची के साथ जबरन रेप का प्रयास और न जाने कितने ही उत्पीडन दलितों के साथ हो रहे है। कहा दलितो के साथ ऐसी घटनाओं के विरोध में ज्ञापन दिया जा रहा है।
धनीराम बौद्ध ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से मांग की जाती है कि सहारनपुर में सचिन वालियो की गोली मारकर हत्या करने वालो को जेल भेजा जाये तथ्ज्ञा उनके परिजनों को 25 लाख रू0 व परिवर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये, कासगंज में सफाई विवाद में मारे गये व्यक्ति के दोषी को जेल भेजा जो व बदायू में बाल्मकि समाज के व्यक्ति को रस्सी से बांधकर पिटाई करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाये। कहा ग्राम निगोहा में नाबालिग बच्च के साथ रोप की कोशिश करने वाले आरोपियों को जेल भेजा जाये। ज्ञापन देने में विजय सागर एडवोकेट, राम औतार, सुशील गौतम, राहुल गौतम, मोरज ध्वज, राधेश्याम भारती, बृजेश मधुकर, रियाजुर्रहमान आदि मौजूद रहे।