डबलिन। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक आज यहां आयरलैंड के पहले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच की शुरूआती गेंद पर ही चोटिल हो गये। आयरलैंड के लिए गेंदबाज की शुरूआत करने वाले टिम मुरताघ की पहली गेंद पर अजहर अली ने लेग साइड में खेल कर रन लेने के लिए भागे जिनका साथ दूसरी छोर पर खड़े इमाम ने भी दिया। रन पूरे करने के दौरान इमाम विकेटकीपर निआल ओ ’ ब्रायन और टायरोन केन से बुरी तरह टकरा गये।इस टक्कर से इमाम कुछ देर तक मैदान पर पड़े रहे और उन्हें चिकित्सा मुहैया करायी गयी। इसके बाद इमाम हालांकि खड़े हुए और पारी की अपनी पहली गेंद का सामना किया। इमाम पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के भांजे है और टीम में उनके चयन पर सवाल भी उठे। इमाम ने हालांकि दोनों अभ्यास मैचों में शानदार बल्लेबाजी कर आलोचकों को जवाब दिया। बारिश के कारण कल मैच का पहला दिन धुल गया था और मैच आज शुरू हो सका।