काठमांडो। विदेश सचिव विजय गोखले ने आज कहा कि के पी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री बनने के ठीक बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेपाल दौरे पर फैसला हो गया था। संयोग से उनका यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब कर्नाटक में चुनाव हो रहा है। संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में गोखले ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 15 फरवरी को पद की शपथ लेने वाले ओली को टेलीफोन कर बधाई दी थी और उस वक्त दौरे पर चर्चा हुई थी।
गोखले ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री के तौर पर ओली के चुने जाने पर उन्हें फोन किया तो उनके बीच दौरे पर चर्चा हुई थी। प्रधानमंत्री ओली ने तब प्रधानमंत्री मोदी के जल्द दौरे की इच्छा प्रकट की थी। उन्होंने दौरे पर चर्चा की और प्रधानमंत्री (मोदी) ने कहा पहले आप (ओली) आइए।’ गोखले ने कहा, ‘तो इस तरह घटनाक्रम हुआ कि पहले प्रधानमंत्री ओली ने भारत का दौरा किया और अब प्रधानमंत्री (मोदी) नेपाल में हैं।’
ओली सात अप्रैल को दिल्ली आए थे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के समय उनके दौरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘जब भी आधिकारिक दौरा होता है तो दोनों राष्ट्रों की सुविधा के हिसाब से यह तय होता है। कोई प्रधानमंत्री ऐसा नहीं कह सकते कि मैं इस वक्त आउंगा।’