कानपुर नगर, अखिल भारतीय कार्डियोवैस्कुलर एवं थोरैसिंग सर्जन्स के संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर के एक सीएमई का आयेाजन कानपुर में किया गया है। इस सीएमई का उददेश्य एमरजिंग टेक्नोलाॅजी द्वारा ह्रदय की शल्य चिकित्सा को आधुनिक और सरल बनाकर तथा उसे और अधिक विकसित करना।
लैण्डमार्क में सम्पन्न हुई सीएमई का समाज के लिए यह संदेश होगा कि आने वाले समय में कार्डियक सर्जन एवं कार्डियक फिजीसियन मिलकर काम करेंगे, जिससे ह्रदय रोगियों का इलाज भविष्य में बेहतर किया जा सके।