जहां पर छोटे बच्चे पटाखे जला रहे हो वहां पर उनके अभिभावक अवश्य मौजूद रहे-अनंत देव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

कानपुर नगर

मैं अनंत देव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , कानपुर नगर आगामी आने वाले धन समृद्धि के प्रतीक धनतेरस व प्रकाश पर्व दीप मालिका के अवसर पर आपको एवं आपके परिवार को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं । आप सभी अवगत हैं कि कोई भी त्यौहार बिना जन सहभागिता के संभव नहीं होता है अतः इस अवसर पर मैं आपसे। अनुरोध सहित निम्न बिंदुओं की अपेक्षा करता हूं ।

(1) माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार रात्रि 8:00 बजे से 10:00 बजे तक ही पटाखे जलाएं।

(2) ऐसे पटाखों का चयन करें जिनकी ध्वनि तीव्रता 145 डेसिबिल से अधिक ना हो ।

(3) अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान, न्यायालय परिसर, सिनेमाघर,शॉपिंग माल मार्केट, फैक्ट्री एरिया, हाईवे रेलवे लाइन, हाई टेंशन वायर, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पूजा स्थल एवम सक्षम अधिकारी द्वारा घोषित स्थल से 100 मीटर की परिधि में पटाखे ना जलाएं और अन्य लोगों को भी ऐसा ना करने के लिए प्रेरित करें।

(4)जहां पर आतिशबाजी की बिक्री हो रही हो वहां पर किसी भी प्रकार के विद्युत उपकरण,बैटरी, तेल के लैम्प व अन्य स्पार्क उत्पन्न करने वाले उपकरणों का प्रयोग अत्यंत सावधानी से ही करें ।

(5) आतिशबाजी की बिक्री वाली दुकानों से 50 मीटर दूरी तक किसी भी आतिशबाजी का प्रयोग ना किया जाए यह घातक हो सकता और जानलेवा हो सकता है।

(6) यदि आपको यह प्रतीत होता है कि आप के आस-पास कहीं पर अवैध रूप से आतिशबाजी का निर्माण हो रहा है, अवैध भंडारण है या हो रहा है अथवा असावधानीपूर्वक पटाखों का निर्माण व बिक्री करते जिससे बहुधा भारी जनहानि भी हो जाती है अतः आप ऐसे व्यक्तियों की सूचना गोपनीय रूप से अपने निकट के पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष या सौ नंबर पर अवगत कराएं । आप की पहचान गोपनीय रहेगी आपका एक कदम इस त्यौहार को सुरक्षित बनाने में मददगार हो सकता है ।

(7) आतिशबाजी दुकानों के परिसर नो स्मोकिंग जोन है इस इन स्थलों पर ना तो धूम्रपान करें और ना ही किसी को ऐसा करने दे।

(8) पटाखे चलाते समय परिवार के सदस्य ढीले व सिंथेटिक कपड़े ना पहने और चलते हुए पटाखों से एक सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

(8) जहां पर छोटे बच्चे पटाखे जला रहे हो वहां पर उनके अभिभावक अवश्य मौजूद रहे वह अपनी निगरानी में ही पटाखे जलवाए।

यह त्यौहार हँसी- खुशी का त्यौहार है अति उत्साह एवं अतिरेक आपके लिए घातक हो सकता है आपका जीवन हमारे पुलिस परिवार के लिए अमूल्य है आशा है कि आप उपरोक्त दिए गए बिंदुओं का पालन करते हुए दीप मालिका पर्व को अविस्मरणीय बनाएंगे पुनः आपको अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *