मुंबई। श्रद्धा कपूर आने वाले साल में एक साथ कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली है। लेकिन इन बड़ी फिल्मों की लिस्ट से एक फिल्म का नाम कट गया है वो फिल्म है टेनिस प्लेयर साइना नेहवाल की बायॉपिक। जी हां श्रद्धा कपूर ने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया है। श्रद्धा कपूर ने यह फैसला अपने व्यस्त शेड्यूल की वजह से लिया है। श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली बड़ी फिल्मों के शूट में बिजी है जिसकी वजह से वो साइना नेहवाल की बायॉपिक को समय नहीं दे रही थी। श्रद्धा कपूर के शूट की डेट साइना नेहवाल की बायॉपिक से क्लैश हो रही थीं। जिसकी वजह से साइना नेहवाल की बायॉपिक श्रद्धा कपूर को छोड़नी पड़ी। सूत्रों के अनुसार – श्रद्धा कपूर एक साथ तीन से चार फिल्मों के शूट में बिजी है वो फिल्म ‘छिछोरे’ और ‘स्ट्रीट डांसर’ की शूटिंग एक साथ कर रही है। इसके अलावा वो टाइम निकाल कर साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म साहो के लिए भी शूटिंग कर रही है। श्रद्धा टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 3 में भी नजर आएंगी। इस तरफ से व्यस्त होने के कारण श्रद्धा कपूर ने साइना नेहवाल की बायॉपिक को छोड़ने का फैसला लिया। ये फैसला फिल्म की टीम के साथ आपसी समझौते से लिया गया है।
