तेज प्रताप के ट्वीट से मचा बवाल, तेजस्वी ने कहा- तिल का ताड़ न बनाएं

बिहार

पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के एक ट्वीट ने राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है। तेज प्रताप के ट्वीट से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि उनके और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। हालांकि, बाद में तेजस्वी ने लोगों से अपील की कि वे तिल का ताड़ न बनाएं। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने कल अपने ट्वीट में कहा- ‘मेरा सोचना है कि मैं अर्जुन को हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठाऊं और खुद द्वारका चला जाऊं। अब कुछेक ‘ चुगलों ‘ को कष्ट है कि कहीं मैं किंग मेकर न कहलाऊं। राधे राधे।’

तेज प्रताप के ट्वीट से मचा बवाल, तेजस्वी ने कहा- तिल का ताड़ न बनाएं
तेजस्वी को राजनीति में तुलनात्मक रूप से ज्यादा तवज्जो मिलने के बाद तेज प्रताप की इस टिप्पणी को राजनीति से रिटायर होने की उनकी इच्छा के तौर पर देखा जा रहा है। ट्वीट करने के कुछ ही घंटे बाद तेज प्रताप अपने माथे पर चंदन – टीका लगाकर पत्रकारों के सामने आए और कहा, ‘मैं राजनीति में ही रहूंगा… मेरे पिता ने इस पार्टी को बनाया है और राजद आज जो कुछ है, उसके लिए मेरे पिता ने कड़ी मेहनत की है।’
उन्होंने आगे कहा कि लेकिन अंदर के ही कुछ लोगों से पार्टी को खतरा है। वे असामाजिक तत्व हैं जो मेरे माता-पिता, तेजस्वी, मीसा (बड़ी बहन और राज्यसभा सांसद) और मेरा नाम लेकर अपना एजेंडा चला रहे हैं और पार्टी को बर्बाद कर रहे हैं। तेज प्रताप ने कहा कि वे पार्टी के मामलों में लालू प्रसाद के बहुत सक्रिय नहीं रह पाने का फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन मैं उन्हें सफल नहीं होने दूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *