भाजपा की जम्मू-कश्मीर ईकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा है कि राज्य में कानून का शासन बहाल करने के लिए आतंकवादियों का पता लगाकर उनका खात्मा किया जाएगा। रैना ने कहा, ‘हम मौन दर्शक नहीं बने रहेंगे। हमारे सुरक्षा बल उन्हें एक-एक करके ढूंढ निकालेंगे चाहे वे जहां भी छिपे हो और उनका खात्मा करेंगे चाहे वे इस्लामिक स्टेट के हो, हिज्बुल मुजाहिद्दीन, लश्कर-ए-तैयबा या किसी अन्य समूह के हों।’’
वह इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर से जुड़े दो आतंकवादियों के बारे में एक सवाल का जवाब दे रहे थे। सुरक्षा बलों ने शुक्रवार तड़के एक मुठभेड़ में इन दोनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया। रैना ने कहा, ‘एनएसजी कमांडो कश्मीर पहुंच गए और आप जल्द ही उन्हें घाटी से भागते हुए देखेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘हम किसी को नहीं छोड़ेंगे। अभियान को उसके तार्किक अंत तक ले जाया जाएगा और घाटी को आतंक मुक्त बनाया जाएगा।’’ प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अनिल गुप्ता ने कांग्रेस पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया।