Û बैठक में प्रान्तीय महामंत्री ने कहा मांगे पूरी ही हुई तो अगले माह मुख्यालय में होगा प्रदर्शन
कानपुर नगर, उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन के प्रान्तीय महामंत्री शहाब सरताज के नेतृत्व में शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रांगण में प्रान्तीय पदाधिकारियों की प्रानतीय वार्षिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी जय सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर बीएसए जय सिंह ने कार्यक्रम की प्रशंसा व सराहना की तथा कर्मचारियों को एकता की मुख्य धारा से जुडे रहने का संदेश दिया। इससे पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह व प्रान्तीय महामंत्री शहाब सरताज के साथ मण्डल अध्यक्ष इन्द्रमणिकान्त मिश्रा द्वारा बीएसए को फूलों की माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया। वहीं शहाब सरताज ने बताया कि संगठन कर्मचारियों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और कर्मचारियों के अधिकारों की लडाई तब तक जारी रहेगी, जब तक कर्मचारियों की मांगे पूरी नही हो जाती। कहा बैठक में कानपुर जनपद के अलावा अन्य जनपदों के बाबुओं को ब्लाॅक में न भेजे जाने व लम्बित मांगों को पूरा कराये जाने सम्बन्धित दो प्रस्ताव पारित किये गये है। अगर कर्मचारियों की मांगे जल्द से जल्द पूरी नही की जाती हैतो संगठन अगले माह लखनऊ मुख्यालय में व्यापक स्तर पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। बैठक में बृजेन्द्र हसं, शहाब सरताज, जिलाध्यक्ष सुखेन्द्र सिंह यादव, मण्डल अध्यक्ष इन्द्रमणिकान्त, सुधीर मिश्रा, मो0 परवेज आलम, संजय पालीवाल, शरद अवस्ािी, अनिल द्विवेदी, सुरेन्द्र जैसवार, देवाशीष, पुष्पेंद्र शर्मा आलोक श्रीवातस्त, नवीन ंिसंह, फजील, आफताब, धीरेन्द्र,अमित जैसवाल, गौरव अवस्थी आदि मौजूद रहे।