सरकारी योजनाओं के प्रति दिव्यांगो को दिलाया जायेगा उनका हक

काशीराम नगर
कानपुर नगर, दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग उ0प्र0 द्वाराचलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने हेतु एक कार्यक्रम नौबस्ता के मधुवन लाफन में स्टार ग्रामोधोग सेवासंस्थान द्वारा आयोजितकिया गा जिसमें दिव्यांगजनो के साथ उनके अभिभावक, जन सामान्य तथा बडी संख्या में छात्राये मौजूद रहीं।
           कार्यक्रम में योजनाओं की जानकादी देने के साथ दिव्यांग प्रमाणपत्र, पेंशन, ऋण व अनुदान प्राप्त करने के फार्म भी संस्था द्वारा विरित किये गये। इस अवसर पर उपस्थित डा0 प्रदीप कुमार ने बताया कि दिव्यंागता को बच्चे के जनम से पहले मां यदि गर्भवस्था के समय सावधानी बरत ले तो काफी हद तक इसे शून्य किया जा सकता है। संस्था केसचिव नरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि दिव्यागों को उनका हक दिलाने के लिए यह संस्था कार्य करती है तथा समय समय पर इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम करती है। कहा सरकार द्वारा दिव्यांगो के लिए कई योजनाये चलाई जा रही है लेकिन जानकारी के आभाव में उसका लाभ दिव्यांगों ने नही मिल पाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुरेश गुप्ता ने कहा हम घर-घर जाकर दिव्यांगो को संस्था से जोडने के साथ उन्हे लाभ दिलाने का काम करेंगे। सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन महेन्द्र सिंह यादव ने कहा की संस्था द्वारा जो फार्म बांटे जा रहे है उन्हे भरने वाले दिव्यांगो को योजनाओं कालाभ संस्था द्वारा दिलवाया जायेगा साथ ही उर्सला अस्पताला में फार्मो का पंजीकरण कराने का काम कियाजायेगा। उन्होने समाज के लोगों से अपील की कि हम अपने आस पास यदि किसी दिव्यांग को देखे तो उसे उनकी संस्था से जोडने का काम करे साथ ही हर संभव ऐसे लोगो की मदद करे जो ईश्वर के प्रति सच्ची श्रृृद्धा भी होगी। कार्यक्रम में महेन्द्र सिंह यादव, सुरेश गुप्ता, कृपा शंकर मिश्रा, रज्जन सिंह, राजकुमार तिवारी, मानस यादव राजेश कुमार, कामिनी यादव, प्रमोद कुमार, नीलम साक्षी, ईशान यादव तथा फूल सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *