कानपुर नगर, टैगोर बाल मंदिर विधालय इंटर कालेज में गुरूदेव रविंद्र नाथ टैगोर की जंयती पर एक भव्य कार्यक्रम के आयोजन में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।
इस दौरान छात्र छात्राओं को तिलक लगाने के साथ ही माल्यार्पण कर विधालय की प्रधानाचार्य सीमा गुप्ता ने सभी मेधावी छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि गुरूदेव रविंद्र नाथ का जो सपना था वर्तमान समय में विधालय उस सपने को पूरा करने का काम कर रहा है। टैगोर जी के जीवन पर प्रकाश डालाया गया और कहा गया कि गुरूदेव के लिखे हुए गीत दो देशो के वर्तमान में राष्ट्रगान है। उपस्थित कवियों ने अपनी कविता पाठ के माध्यम से लोगों को टेगोर जी के जीवन से जोडा। इस अवसर पर श्याम सिंह पवान, अजय कुलश्रेष्ठ, सुनील साहू, सुशील गुप्ता, कृष्णकांत, कवि अंसार कम्बरी, कैलास बाजपेई आदि मौजूद रहे।