झांकी के माध्यम से दिया प्रेम का संदेश
कानपुर नगर, ऑल इण्डिया वूमेन्स क्रान्फ्रेस की महिला सदस्याओं द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने नृत्य, संगीत व अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से सबको भाव विभोकर कर दिया। सर्व प्रथम भजन के साथ राधा कृष्ण को गुलाल लगाकर रंगारंग कार्यक्रम शुरू किया गया। वहीं कानपुर की पुरानी पंरपरा नौंटकी का मंचन हुआ, जिसमें उपरान्त राधा-कृष्ण के साथ फूलों की होली खेलते हुए, गोपियो के रूप में महिला सदस्यों ने मोहन नृत्य प्रस्तुत कर सभी को आकर्षित किया। वहीं होली की मस्ती में डूब होनी गीतो पर भी नृत्य की प्रस्तुतियां दी गयी। सभी ने राधा-कृष्ण पर फूला बरसाये और उन्हे फूलों से लाद दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष अंजू गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य वीना पाण्डेय, सुषमा, सरिता, बंसती, मंजू, सीमा, अंशू, नीरू आदि अन्य महिला सदस्यायें उपस्थित रहीं।