पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने राजनीति से मोह भंग होने का संकेत देते हुए एक ट्वीट किया है. कृष्ण के बड़े भक्त तेज प्रताप यादव ने अपने ताजा ट्वीट में लिखा है, मेरा सोचना है कि मैं अर्जुन को हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठाऊं और खुद द्वारका चला जाऊं. अब कुछेक चुग्लों को कष्ट है कि कहीं मैं किंग मेकर न कहलाऊं. राधे-राधे.