पूर्व केंद्रीय मंत्री एलपी शाही का निधन, आज अंतिम संस्कार बिहार June 10, 2018 [email protected]Leave a Comment on पूर्व केंद्रीय मंत्री एलपी शाही का निधन, आज अंतिम संस्कार पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललितेश्वर प्रसाद शाही का शनिवार की अहले सुबह नयी दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. वे 98 साल के थे. रविवार को पटना के दीघा घाट में उनका अंतिम संस्कार होगा.