पटना : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को एक बार फिर ट्वीट कर भाजपा निशाना साधा है. इस बार तेजस्वी ने रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को लेकर ट्विटर पर लिखा है कि, ‘उपेंद्र कुशवाहा एक बड़े सामाजिक समूह का प्रतिनिधित्व करते है. लेकिन, उस वर्ग से किसी को भी कैबिनेट मंत्री नहीं बनाया गया. वहीं दूसरी तरफ़, केंद्र सरकार में एक जाति के एक दर्जन से ज़्यादा कैबिनेट मंत्री हैं. पिछड़े वर्ग से आनेवाले कुशवाहा की काबिलियत को BJP ने तवज्जो नहीं दी. इसके साथ ही तेजस्वी ने कुशवाहा को महागठबंधन में शामिल होने का न्योता भी दिया. तेजस्वी ने कहा कि उपेन्द्र को विगत 4 साल से NDA में उपेक्षित किया जा रहा है. बीजेपी उनके साथ सौतेला और पराया व्यवहार कर रही है. इसी दौरान बीजेपी ने नीतीश जी के साथ मिलकर उनकी पार्टी को तोड़ने की साज़िश भी रची.