
मैड्रिड। स्पेन के नरेश फिलिप के जीजा को भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनायी गयी छह साल की जेल की सजा शुरू हो गयी। इसके पहले दोषिसिद्धि और छह साल की जेल की सजा के खिलाफ इनाकी उरदंगारीन की अपील खारिज कर दी गयी थी। भ्रष्टाचार के इस मामले से जनता में आक्रोश था और स्पेन के राज परिवार की छवि को भी नुकसान पहुंचा। इनकी उरदंगारीन राजा फिलिप की बहन क्रिस्टीना के पति हैं। वह मैड्रिड के उत्तरी इलाके में स्थित जेल पहुंचे। उनकी अपील पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी।