
ढाका। बांग्लादेश ने लेफ्टिनेंट जनरल अजीज अहमद को देश का नया सेना प्रमुख नियुक्त किया। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बांग्लादेश थल सेना के बीए- 2424 लेफ्टिनेंट जनरल अजीज अहमद… को नया सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति 25 जून से प्रभावी होगी। इसमें कहा गया है कि अजीज पूर्ण सैन्य जनरल के दर्जे के साथ अपना पदभार संभालेंगे। वह अर्द्धसैनिक बल ‘ बार्डर गार्ड बांग्लादेश ’ (बीजीबी) के महानिदेशक के तौर पर सेवा दे चुके हैं।