कानपुर, 18 जून । फीलखाना स्थित सवाई मान सिंह का हाता में रहने वाले व्यापारी की हत्या में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नया मोड़ आ गया। रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किये जाने की पुष्टि के बाद पुलिस नये सिरे से जांच करने फ्लैट पहुंची। पुलिस अधीक्षक व फारेंसिक टीम ने जांच करते हुए साक्ष्य जुटाये। एसपी ने बताया कि हत्या के कारणों व हत्यारे का पता लगाया जा रहा है।
सवाई मान सिंह का हाता में बने चौथी मंजिल पर फ्लैट में रहने वाले ज्ञान अग्रवाल (45) की चौक में दूल्हे पगड़ी व नोटों की माला की दुकान है। रविवार को ज्ञान बेहोशी की हालत में घर पर ही बहन नीरू को मिलें। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों से पूछताछ के बाद स्वाभाविक मौत को देखते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस के होश उड़ गये। रिपोर्ट में व्यापारी की गला दबाकर हत्या किये जाने की पुष्टि हुई। मामले में आये नये मोड़ को देखते हुए सोमवार को पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनुराग आर्या, फारेंसिक टीम व इंस्पेक्टर आशीष कुमार शुक्ला फोर्स के साथ व्यापारी के फ्लैट पहुंचे। यहां पर एक-एक कमरे की बारिकी से जांच की गई।