Dainik Ayodhya Times

Congratulations, you just completed Horizontal Scrolling Announcement plugin installation.    DESH KE SABHI SAMMANIT NAGRIKO, ADVT. AGENCIO, RAJNETAO KO HOLI & GANGA MELA KI HARDIK SUBHKAMNAYE
  • Home
  • About Us
  • Contact
  • Advertisement
  • Bollywood
  • Hollywood
  • New Delhi
  • News UP
  • Kanpur News
  • Videos
  • News Post

स्प्री (नियोक्ता/ कर्मचारी के पंजीकरण प्रोत्साहन योजना

March 10, 2017 by harshtandon

दिनांक 09 मार्च, 2017 को सायं 04:30 बजे से मर्चेंट्स चैम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश, फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट्स आर्गेनाइजेशन (फियो) के संयुक्त तत्वाधान में ई.एस.आई.सी. (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) के सहयोग से स्प्री (नियोक्ता/ कर्मचारी के पंजीकरण प्रोत्साहन योजना- Scheme to Promote Registration of Employers/Employees) पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया.

 

श्री बी.के.लाहोटी, उपाध्यक्ष, मर्चेंट्स चैम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश, ने गोष्ठी के

मुख्य-अतिथि श्री ए.पी.त्रिपाठी, क्षेत्रीय निदेशक, ई.एस.आई.सी., ई.एस.आई.सी. के अन्य अधिकारीगण, मर्चेंट्स चैम्बर तथा फियो के  सदस्यगणों तथा समस्त मीडियाकर्मियों का स्वागत कियाA उन्होंने कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा प्रारम्भ की गयी स्प्री एक अतिविशिस्ट योजना है जिसका उद्देश्य देशभर में समस्त कार्यबल के लिये सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना हैA उन्होंने कहा कि स्प्री दिनांक 31 मार्च, 2017 तक नियोक्ताओं द्वारा पंजीकरण कराने पर स्प्री योजना के अंतर्गत समझा जाएगा तथा किसी भी प्रकार का आर्थिक दण्ड नहीं लगेगाA

आयोजित की जाने वाली गोष्ठी के मुख्य-अतिथि श्री ए.पी.त्रिपाठी, क्षेत्रीय निदेशक, ई.एस.आई.सी., कानपुर थेA श्री त्रिपाठी जी ने सूचित किया कि पूरे उत्तर प्रदेश से मात्र 11.50 लाख लाभार्थी पंजीकृत है, इस दिशा में उन्होंने उद्योगबंधुओ से सहयोग मांगा कि आगे आकर इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत हो एवं इस स्प्री योजना का लाभ उठायेंA उन्होंने यह भी सूचित किया कि सरकार द्वारा विभाग को यह दिशा-निर्देश है कि स्प्री योजना की अन्तिम पंजीकरण के दिनांक (जो कि 31 मार्च, 2017 है) को आगे नहीं बढाया जाएगाA श्री त्रिपाठी जी ने बताया कि विभाग निरंतर प्रयासरत है कि अपनी खामियों को दूर करके बेहतर तरीके से सुविधा प्राप्त उपलब्ध करवाई जाएA श्री त्रिपाठी ने बताया कि यह एक भ्रान्ति है कि ई.एस.आई.सी. केवल स्वास्थ्य सम्बंधित विभाग है कि जबकि यह सामाजिक सुरक्षा, केश कंपनसेशन तथा मातृत्व लाभ की दृष्टि से भी अति महत्त्वपूर्ण विभाग हैA

श्री एल.जे. गुप्ता, उप-निदेशक, ई.एस.आई.सी., कानपुर ने स्प्री (नियोक्ता/ कर्मचारी के पंजीकरण प्रोत्साहन योजना-Scheme to Promote Registration of Employers/Employees) योजना के बारे में सूचित किया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा देशभर में समस्त कार्यबल हेतु सामाजिक सुरक्षा का विस्तार करने के प्रयास में स्प्री नामक विशेष अभियान का प्रारम्भ किया गयाA स्प्री योजना कर्मचारी राज्य बीमा निगम अधिनियम 1948 के अंतर्गत व्याप्ति योग्य सभी स्थापनों / कारखानों एवं कर्मचारियों के पंजीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए 20 दिसम्बर 2016 से 31 मार्च, 2017 तक जारी रहेगीA

स्प्री अभियान का उद्देश्य अधिनियम के अंतर्गत उन सभी पात्र व्यक्तियों के लिए सामाजिक सुरक्षा हितलाभों का विस्तार करना है जिन्हें अब तक किन्ही कारणों से कर्मचारी राज्य बीमा निगम से बाहर रखा गया हैA

स्प्री योजना की विशेषताएँ:

  • अवधि के दौरान पंजीकरण कराने वाले नियोक्ताओं को पंजीकरण की तिथि से या उनके द्वारा घोषित तिथि से योजना में शामिल हुआ समझा जाएगाA
  • नए पंजीकृत कर्मचारियों को उनके पंजीकरण की तिथि से योजना में शामिल हुआ समझा जाएगाA
  • स्प्री 20 दिसम्बर, 2016 से पहले का.रा.बी.नि. अधिनियम के अंतर्गत की गयी / अपेक्षित कार्यवाही, यदि हो, को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं करेगीA
  • क्षेत्रीय निदेशक श्री त्रिपाठी ने कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम का नियोक्ताओं से अनुरोध है कि वह स्प्री की अवधि के दौरान बिना किसी जुर्माने के का.रा.बी. अधिनियम के अंतर्गत अपने कारखानों / स्थापनों तथा उनमें नियोजित कामगारों के पंजीकरण के लिए एक बार मिलने वाले इस अवसर का लाभ उठायें
  • सत्र का संचालन श्री वाई.एस.गर्ग, सलाहकार-फियो ने किया

सत्र के अन्त में प्रश्नोत्तर-सत्र का आयोजन किया गया जिसमें आगंतुकों ने ई.एस.आई.सी. के अधिकारियों से प्रश्न पूछा तथा उसका समाधान किया.

उपस्थित गणमान्य:  श्री सुमित मित्तल, उप निदेशक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्री एस.सी. गर्ग, श्री एस.बी.शर्मा, श्री ए.के. सिन्हा, सचिव-एम.सी.यू.पी., श्री अलोक श्रीवास्तव तथा ई.एस.आई.सी. विभाग के अधिकारीगण उपरोक्त लिखित योजना के लाभ के बारे में समस्त सहयोगी संस्थाओं के सदस्यों को विस्तारपूर्वक बतायेंगेA

Filed Under: KANPUR NEWS, News UP

शुरू हुई सीबीएसई परीक्षांए

March 10, 2017 by harshtandon


कानपुर नगर, सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं कल गुरूवार से शुरू हुई। पहला पेपर 12वीं में अंग्रेजी का हुआ। परीक्षा की शुुरूआत सुबह साढे दस बजे से हुई। सुबह दस बजे से परीक्षा केंद्रो पर इंट्री होना शुरू हुई। कक्षाओं में सवा दस बजे परीक्षार्थियों को पेपर बांट दिये गये। यह पेपर तीन घंटे का था जो दोपहर डेढ बजे समाप्त हुआ।
सीबीएसई की गुरूवार को 16 केंद्रो पर परीक्षाऐ शुरू हुई। इस परीक्षा में आठ हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है। इन परीक्षओं में नकल रोकने के लिए आधा दर्जन फ्लाइंग स्क्वायड बनाये गये है जो परीक्षा के दौरान हर केद्रो पर नजर रखेंगे।

Filed Under: KANPUR NEWS, News UP

नशेबाज देवरों ने भाभी को पीटा

March 10, 2017 by harshtandon

कानपुर नगर, नशेबार युवकों ने अपनी भीभी से शराब पीने का पैसा मांगा। मना करने पर दोनो देवरो ने भाभी को जमकर पीट दिया और शिकायत न करने की धमकी दी। वहीं पुलिस को फोन करने पर उनका मोबाइल भी छीन लिया। सौ नम्बर डायल करने पर दोनो देवर फरार हो गयी। पीडिता भाभी ने पुलिस को तहरीर दी।
बुधवार की देर रात थाना बिधून क्षेत्र के अंतर्गत सतबरी रोड, चर्च के पास रहने वाली संगीता शाह पत्नी ब्रज किशोर को उनके देवरो श्रीकान्त व विशाल ने दारू पीने के पैसे न देने पर पहले गाली-गलौज की, विरोध करने पर दोनो ने अपनी भाभी को बुरी तरह पीट दिया। किसी प्रकार पीडिता ने अपने पति और ीााई को घटना की सूचना दी। वहीं 100 नं0 डायल करने पर देवरों ने भाभी का मोबाइल भी छीन लिया। पीडिता ने बताया कि उनके देवर पुलिस से शिकायत न करने की धमकी दे रहे थे तथा कहा कि तुम्हे और तुम्हारे पति को फिर मारेंगे। पीडिता ने बताय कि पुलिस के पहुंचते ही दोनो देवर अपने कमरे में ताला लगाकर भाग गये। बताया कि दोनो नशेबाज है और कई बार ऐसा कर चुके है। कहा वह फिर जानलेवा हमला करेगे। पीडिता के भाई संजय शाह, ओम प्रकाश सागर ने रात में अपनी बहन की मलहम पटटी करायी। पीडिता ने थाना बिधनू में तहरीर दी।

Filed Under: KANPUR NEWS, News UP

मार्च में नही चालू हो सका सीओडी पुल

March 10, 2017 by harshtandon

  • अभी जनता को और करना पडेगा इंतजार, काम में बरती जा रही हीलाहवाली

कानपुर नगर, सीओडी ओवर ब्रिज भले ही तैयार होने के बाद यातायात की अडचनों को समाप्त करे लेकिन मौजूदा हालात में इस ओवरब्रिज का निर्माण जनता के लिए सिरदर्द बन चुका है। पिछले वाले के अनुसार इस पुल की दो लाइनों को जनता के लिए एक मार्च से शुरू किया जाना था लेकिन एक बार फिर वह वादा ही बनकर रह गया। अब देखना है कि यह पुल कई तैयार होता है और लोगों को यहां जाम से कब निजाद मिलती है। फिलहाल अभी आगे की कोई तारीख का वादा नही किया गया है।
सालों से सीओडी ओवर ब्रिज का काम चलने से यहां का आवागमन प्रभावित रहा है। कई वादो और तारीखो के बीतने के बाद भी यहां समय से काम पूरा नही हो जाया। ऐसा ही कुछ पिछली बार किये गये वादे का था। कहा गया था कि एक मार्च तक पुल की दो लाइनों को आवा-गमन के लिए तैयार कर दिया जायेगा, लेकिन ऐसा नही हो सका। बताया जाता है कि काम के लिए फर्म को सीमेंट नही मिल पा रही है। फिलहाल आने वाले दिनों में समीमेंट की खेप आ जायेगी, उसके बाद गीली मिटटी की भी जरूरत है जो टेपर बनाने के लिए काम में लाइ जायेगी। इसके लिए केडीए इनको गीली मिटटी मुहैया करा रहा है। इससे पूर्व में एक ठेकेदार फर्म को काली सूची में डालकर विस्वा इन्फ्रास्टक्चर को काम दिया गया था और इस फर्म के हिस्से में 27 करोड का काम आया था लेकिन यह फर्म भी लापरवाही से काम कर रही है और समय के अन्दर काम को पूरा नही किया जा सकता है। यदि इस फर्म को काली सूची में डाल दिया गया तो काम में रूकावट आ जायेगी। वहीं अभियन्ताओं का कहना है कि पुल की दो लाइन चालू करने के कार्य में ज्यादा काम नही बचा है, जबकि तीन पिलर पर काम शेष है। बताया कि अब सरकारी कार्याे में कोई बाधान नही आई तो उनका प्रयास है कि जल्द से जल्द दो लाइनों का काम पूरा करा कर इसे शुरू करा दिया जायेगा।

Filed Under: KANPUR NEWS, News UP, Uncategorized

महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कौशल प्रशिक्षण आवश्यक

March 10, 2017 by harshtandon

कानपुर नगर, अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के देखते हुए एक आयोजन के दौरान मॉन्स्टर इंडिया ने लिंग आधारित नवीनतम एमएसआई जारी किया है, जिसमें वुमन ऑफ इंिडया इंक नामक सर्वेक्षण के निष्कर्षो का खुलासा किया गया है।
इस अवसर पर संजय मोदी ने कहा कि गया आंकडों से पता चलता है कि अभी भारत में वेतन में लिंग आधारित अंतर 25 फीसदी का है। बताया गया कि जहां पुरूषों की औसम प्रतिघंटा कुल कमाई 345 रू0 थी वहीं की कमाई 259 रू0 थी। रोजगार सघन उधोगे के विश्लेषण से इंडेक्स का निष्कर्ष कि वेतन में लिंग आधारित औसत अंतर विनिर्माण उधोग में 29.9 प्रतिशत था, जिसमें 5 प्रतिशत बिन्दु सुधार हुआ। बताया कि इसके बाद आईटी उधोग का स्थान है जहां वेतन का अंतर 25.8 प्रतिशत है। इस दौरान पूरे विषय पर विचार व्यक्त करते हुए संजय मोदी ने कहा कि भारत में लिंग आधारित वेतन अंतर वास्तविक है तथा ंसपूर्ण भारत निगमित क्षेत्र में सकल अंतर 25 प्रतिशत है। इस अंतर को पाटने के लिए कारगर पहलों की अत्यंत आवश्यकता है जिसके जिए महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण, नौकरियां एवं निर्णय निर्धारण के माध्यम से ढांचागत बाधाओं को दूर करना जरूरी है।

Filed Under: KANPUR NEWS, News UP

शुरू हुई राम नवमी की तैयारियां

March 9, 2017 by harshtandon

आम सभा के दौरान सर्वसम्मति से पास हुआ बजट



कानपुर नगर, श्रीराम नवमी महोत्सव कमेटी के मीडिया प्रभारी सरसू प्रसाद गुप्ता(बब्बूजी) ने एक वार्ता के दौरान बताया कि श्रीराम भारतीय संस्कृति के प्रतीक है और भारतवासियांे के जीवन धन है। बताया कि इस वर्ष रामनवमी के अवसर पर श्रीराम नवमी महोत्सव कमेटी द्वारा परंपरागत ढंग से 65वां श्रीराम जन्मोत्सव बडी धूम-धाम के साथ आगामी 5 अप्रैल दिन बुधवार को मनाया जायेगा, जिसकी सभी तैयारियां शुरू हो गयी है। बताया 5 अप्रैल को सांय 5 बजे लाठी मोहाल से भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी जो लाठी मोहान से जनरलगंज, नयागंज चौरहा, किराना बाजार, शक्करपटटी, हालसी रोड, बादशाहीनाका से जनरलगंजल, मनीराम बगिया, मेस्टनरोड, कोतवाली चौरहा, शिवाला, संगम लाल मंदिर, कमला टावर, सिरकी मोहाल से लाठी मोहन पहुंचेगी। बताया 9 अप्रैल को श्री रामलीला भवन रामगोला, मेस्टनरोड पर भजन, भोग एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। उन्होने बताया कि यह कार्यक्रम कमेटी के  139 सदस्यों के सहयोग द्वारा ही सम्पन्न होता है और सभा के दौरान आम बजट को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया है। अब रामनवमी की तैयारी की जा रही है। शोभा यात्रा में राजा राम जी की भव्य झांकी रथ के साथ अन्य झांकियों के 12 रथ निकलते है। यह भी कहा कि शोभायात्रा के लिए उनकी कमेटी द्वारा प्रशासन से सडको पर पैचवर्क कराने, बिजली के लटके तारों को ठीक कराने तथा पानी की व्यवस्था कराने की मांग की गयी है। वार्ता में सरयू प्रसाद गुप्ता, चन्द्र शेखर द्विवेदी उपस्थित रहे।

Filed Under: KANPUR NEWS, News UP

कृष्णा-राधा संग खेली फूलों की होली

March 9, 2017 by harshtandon

झांकी के माध्यम से दिया प्रेम का संदेश

कानपुर नगर, ऑल इण्डिया वूमेन्स क्रान्फ्रेस की महिला सदस्याओं द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने नृत्य, संगीत व अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से सबको भाव विभोकर कर दिया। सर्व प्रथम भजन के साथ राधा कृष्ण को गुलाल लगाकर रंगारंग कार्यक्रम शुरू किया गया। वहीं कानपुर की पुरानी पंरपरा नौंटकी का मंचन हुआ, जिसमें उपरान्त राधा-कृष्ण के साथ फूलों की होली खेलते हुए, गोपियो के रूप में महिला सदस्यों ने मोहन नृत्य प्रस्तुत कर सभी को आकर्षित किया। वहीं होली की मस्ती में डूब होनी गीतो पर भी नृत्य की प्रस्तुतियां दी गयी। सभी ने राधा-कृष्ण पर फूला बरसाये और उन्हे फूलों से लाद दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष अंजू गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य वीना पाण्डेय, सुषमा, सरिता, बंसती, मंजू, सीमा, अंशू, नीरू आदि अन्य महिला सदस्यायें उपस्थित रहीं।

Filed Under: KANPUR NEWS, News UP

प्रदेश में प्रसिद्ध है कानपुर का गुलाल

March 8, 2017 by harshtandon

        

Û कानपुर में बडे पैमाने पर बनाया जाता है अबीर व गुलाल
कानपुर नगर, कानपुर में रंगों का त्योहार कहे जाने वाले होली पर्व की तैयारियों जोरो पर है। शहर के यशोदानगर इलाके में इन दिनों होली की लिए तैयार किये जा रहे अबीर गुलाल को तैयार कर प्रदेश और शहर व आस-पास के कई हिस्सों में भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। व्यापारी ज्यादा से ज्यादा माल तैयार करने में लगे है। शहर का अबीर और गुलाल पूरे प्रदेश के सप्लाई होता है। वहीं कानपुर को रंगों का कंग भी माना जाता है, जिसको लेकर प्रदेश के कई जिलो से लोग यहां पर रंग खरीदने आते है।
यशोदा नगर इलाके में इन दिनों जिधर भी नजर दौडाओं बस अबीर और गुलाल से लदे हुए खेत ही दिखाई पडते है। वैसे तो खेतों में अनाज व सब्जिया बोई जाती है, लेकिन इन दिनों यहा पूरी तरह होली के रंगों में रंगा हुआ वातावरण दिखाई देता है, फिर क्या गली और क्या खेत। इस इलाके में अबीर और गुलला बनाया जाता है और इनके बडे बडे ढेर पर महिलाये और पुरूष काम करते हुए होली की तैयारी में जुटे हुए है। यहां का तैयार अबीर गुलाल अन्य राज्यों में भी भेजा जाता है। धीरेन्द्र यादव ने बताया कि उनका कारखाना पिछले खरीब दस वर्षो स ेचल रहा है। यहां पर लगभग हर चौथे घर में अबीर, गुलाल बनाया जाता है जिसे बनाने में विशेष क्ष्याल रक्खा जाता है, क्योंकि शहर से यह माल मथुरा, वृन्दावन, आगरा, लखनऊ, गोरखपुर, बस्ती, गाजियाबाद, मेरठ तक जाता है। इसे तैयार करने के लिए अरारोट का इस्तेमाल करते है और उसमें रंग मिला देते है। जिस रंग का माल देना होता है वह रेग आरारोट में मिलाकर उसे मशीन में मिलाते है और इस दौरान उसमें थोना पानी डालते है। जब सही तरीकेक से रंग मिल जाता है तो उसको मशीन से निकाल कर बाहर खेतों में सूखने के लिए डाल देते है और लगभर दो घंटे में ज बवह पूरी तरह सूख जाता है तब उसकी छनाई कर गंदगी बाहर फेंक देते है। फिर एसमें सुगंध के लिए सेंट भी डाला जाता है और उसके बाद उसकी पचास किलो और तीस किलों की पैकिंग कर सप्लाई की जाती है। महिला कर्मचारी विध्या ने बताया  िकवह लोग यहां पर कइ्र सालों से काम कर रहे है, होली में काम ज्यादा हो जाता है, यहां पर तैयार होने वाले अबीर गुलाल को महिलाऐ छानती है जिसके बाद वह तैयार होता है। बतायाकि इन दिनो में आठ से दस बोरा माल छाने लेती है। एक बोरा छानने में उन्हे बीस रू0 मिलते है। शहर का अबीर और गुलाल सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। वहीं यह गुलाल की बोरी जब दुकानों में जाती है तो दुकानदार इसे ढाई सौ ग्राम, आधा किलो, एक किलो की पैकिंग में ग्राहकों को बेचंते है।

Filed Under: KANPUR NEWS, News UP

स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है स्वच्छ जल

March 8, 2017 by harshtandon

 

कानपुर नगर, कॉसमॉस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुनील अग्रवाल-विनोद कुकवेयन ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ जल भी आवश्यक है। कहा किकॉसमॉस बॉटल्स सही मायनों में अपने मिरर फिनिश टेक्सचर के साथ डयूरेबल स्ट्रक्चर से युक्त है जिसे विशेष रूप से रग्ड आउटडोर ऐडवेंचर के लिए बना गया है। यह लीक प्रूफ है जिससे पानी नही निकली साथ ही दोहरे वॉल इंसुलेशन से युक्त हो जो पानी को ठंड तथा गर्म के साथ स्वच्छ रखने में कारगर है। कहा यदि आप ठंडे पेय से तरोताजा होना चाहते है या गर्म से कॉसमॉस के बॉटल्स तापमान को बरकरार रखते है। यह सभी बोतलें डायनैमिक जरूरतों के लिए बेहद उपयुक्त है।

Filed Under: KANPUR NEWS, News UP

14 व 15 को होगा कानपुर में महाराजजी का प्रवचन

March 8, 2017 by harshtandon

कानपुर नगर, कानपुर प्रेसक्लब में वार्ता के दौरान वासन कृपाल रूहानी मिशन के कानपुर शाखा प्रमुख युध्वीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि संत राजिन्दर सिंह महाराज 14 मार्च को कानपुर आ रहे है, यहां वह दो दिन अपना सत्संग करेगे साथ ही जिज्ञासुओं को आध्यात्मिक दीक्षा या नामदान की प्रदान करेगे। बताया कि कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से लोग आ रहे है। कार्यक्रम 14 व 15 मार्च को रेलवे ग्राउण्ड, पराग डयेरी के निकट शाम सात बजे से होगा। बताया कि महाराज ध्यान-अभ्यान की एक सरल विधि सिखाते है जो प्रत्येक इंसान कर सकता है, चाहे वह किसी भी उम्र का हो। महाराज जी पूरे विश्व में ध्याानाभ्यास द्वारा प्रेम, एकता व शांति का संदेश प्रसारित कर रहे है। यह संस्था अध्यात्म, विश्व षांति व एकता तथा मानवता की सेवा के एिल कार्य कर रही है।

Filed Under: News UP

  • 1
  • 2
  • 3
  • Next Page »
  • advert
  • advert

Bollywood

अभिनय का स्कूल भी कहा जाता है अनुपम खेर को

‘बेगम जान’ की झलक में बेहद बेबाक नजर आ रही हैं विद्या

दुनिया मुश्किल में, टफ फोन कॉल्स जरूरी: ऑस्ट्रेलियाई PM का फोन काटने पर बोले ट्रम्प

चीन ने किया नई मिसाइल का टेस्ट, 10 एटमी वॉरहेड्स ले जाने में कैपेबल

  • advert
  • advert

Vacancy

(no title)

दुनिया मुश्किल में, टफ फोन कॉल्स जरूरी: ऑस्ट्रेलियाई PM का फोन काटने पर बोले ट्रम्प

चीन ने किया नई मिसाइल का टेस्ट, 10 एटमी वॉरहेड्स ले जाने में कैपेबल

कुवैत ने पाकिस्तान समेत 5 मुस्लिम देशों के नागरिकों पर लगाया वीजा बैन

स्कॉर्पियो से जाते डीजल चोरी करने, जब पुलिस ने कार में देखा तो हुई हैरान

Hollywood

kristen

HOLLYWOOD ACTRESS

दुनिया मुश्किल में, टफ फोन कॉल्स जरूरी: ऑस्ट्रेलियाई PM का फोन काटने पर बोले ट्रम्प

Advertisement

(no title)

ADVT. AJEET SHASTRI

ADVERTISEMENT MANISH SACHAN

Our Facebook Page

© 2017 Dainik Ayodhya Times. All Rights Reserved. | Powered by HUBTOYOU