ग्राम स्वराज अभियान के तहत उज्जवला दिवस के अवसर पर ग्राम गोपालपुर में विकास कार्यो का सत्यापन

फैज़ाबाद / अयोध्या

फ़ैजाबाद दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रभाकर यादव

फैजाबाद – केन्द्र व प्रदेश सरकार के निर्देश पर 14 अपै्रल से 5 मई 2018 तक चलाये जा रहे ग्राम स्वराज अभियान के तहत आज उज्जवला दिवस के अवसर पर सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार एवं नोडल अधिकारी श्रीमती अनिता सी0 मेश्राम ने विकास खण्ड मसौधा के ग्राम पंचायत गोपालपुर में ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत कार्यो का निरीक्षण किया और अधिकारियों को समय से शासन के निर्देशानुसार कार्यो को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर डी0एस0ओ0 ने बताया कि जनपद में ग्राम स्वराज अभियान मे चयनित ग्रामो से 152 केवाईसी प्राप्त हुई। जांचोपरान्त 73 गैस कनेक्शन रिलीज किये जा चुके है, जिनमें से इस ग्राम पंचायत के 14 महिला लाभार्थियो को उज्जवला योजना से निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया। उन्होने कहा कि गैस सेलेण्डर को खुली जगह में रखें, खाना सूती वस्त्र ही पहनकर बनायें तथा आई0एस0आई0 मार्का के चूल्हे व पाइप का प्रयोग करें। एक्स.ई.एन. विद्युत ने बताया कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना ‘‘सौभाग्य योजना‘‘ के द्वारा गांव के हर घर को विद्युत योजना से जोड़ने के लिये निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिये जा रहे है, ग्राम पंचायत में कुल 428 घरो में से 285 पहले से ही संयोजित है शेष 143 घरो में से 21 घरो को 14 अपै्रल को मेगा कैम्प के द्वारा विद्युत संयोजन उपलब्ध कराया गया है। शेष घरो को 28 तारीख तक विद्युत से संयोजित कर दिया जायेगा तथा उजाला योजना के द्वारा 9 वाट का एलईडी बल्ब 50 रू0 के बेहद ही कम मूल्य और 3 वर्ष की गांरटी पर उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके उपयोग से ऊर्जा की भारी बचत होती है। श्रीमती मेश्राम ने विद्युत आपूर्ति रोस्टर के हिसाब से देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *