पीएम मोदी का ऐलान, सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के नाम से बनाया जाएगा म्यूजियम

राष्ट्रीय

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम में ऐलान किया कि सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के लिए दिल्ली में एक म्यूजियम बनाया जाएगा। इस म्यूजियम में राजनीतिक छुआछूत से परे सभी पीएम के योगदान का उल्लेख मिलेगा। पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर लिखी किताब के विमोचन के दौरान ये बातें कही। उन्होंने ‘चंद्रशेखर- द बेस्ट आइकन ऑफ आईडियोलॉजिकल पॉलिटिक्स’ का विमोचन किया। किताब का विमोचन करते हुए पीएम ने कहा कि इस किताब से हमें चंद्रशेखर जी को तो भलीभांति समझने को मिलेगा ही।

लेकिन उस कालखंड की जो घटनाएं हैं और उनके विषय में हमे जो बताया गया है, उनसे इसमें बहुत कुछ विपरीत है। पीएम मोदी ने कहा कि जिस समय कांग्रेस का सितारा चमकता हो, उस समय वो कौन सी प्रेरणा होगी कि एक व्यक्ति ने कांग्रेस से बगावत का रास्ता चुन लिया। शायद ये बलिया के संस्कार होंगे। शायद बलिया की मिट्टी में आज भी वो सुगंध होगी। चंद्रशेखर जी अटल जी को हमेशा गुरु जी कहकर बुलाते थे और सदन में भी अगर बोलते थे तो पहले अटल जी से कहते थे कि गुरु जी मुझे माफ़ करिये, मैं आज जरा आपकी आलोचना करूंगा। चंद्रशेखर जी को विदा हुए आज करीब 12 साल हो गए हैं। लेकिन आज भी वो हमारे बीच अपने विचारों के साथ उसी रूप में जीवित हैं। बता दें कि यह किताब हरिवंश और रविदत्त बाजपेयी ने साथ मिलकर लिखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *