Sat. Dec 7th, 2019

DAINIK AYODHYA TIMES

NEWS CHANNEL

जम्मू-कश्मीर में आज आधी रात से लागू होगा राष्ट्रपति शासन

1 min read

जम्मू-कश्मीर में आज आधी रात से राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू कश्मीर में केंद्रीय शासन लागू करने के आदेश की घोषणा पर हस्ताक्षर कर दिए। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन 1990 से 1996 तक लगा था। गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती की सरकार गिरने के बाद जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगा हुआ था।

आज आधी रात से राज्यपाल शासन खत्म हो जाएगा और राष्ट्रपति शासन लग जाएगा। राज्यपाल की रिपोर्ट के बाद केंद्र सरकार ने सोमवार को राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर दी थी। राष्ट्रपति शासन लगने के बाद राज्य के सारे अधिकार संसद के पास चले जाएंगे। अब राज्यपाल कोई भी निर्णय खुद नहीं ले सकेंगे। कोई भी निर्णय लेने से पहले उन्हें केंद्र की अनुमति लेनी होगी।

गौरतलब है कि बीजेपी ने जून में पीडीपी से अपना समर्थन वापस ले लिया था जिसके बाद महबूबा मुफ्ती की सरकार गिर गई थी। तभी से जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगा हुआ था जिसकी अवधि 19 दिसंबर को खत्म हो रही है।

बीते महीने में बीजेपी और कांग्रेस ने स्थानीय पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश की थी लेकिन राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने खरीद फरोख्त और सरकार के स्थिर न रहने का हवाला देते हुए विधानसभा को भंग कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • 01 करोड़ 64 लाख 55 हजार की लागत से कराया जा रहा स्थाई शेल्टर होम का निर्माण।

  • जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी डीएम।

  • हैदराबाद रेप के विरोध पर प्रगति सील पार्टी कैंडल मार्च

  • 1 min read

    अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलें सभी वर्गों के लोग :- आकाश सक्सेना

  • 1 min read

    आजम खान और बेटे अब्दुल्ला पर दो पैनकार्ड बनवाने का आरोप