Sat. Dec 7th, 2019

DAINIK AYODHYA TIMES

NEWS CHANNEL

POCSO बिल राज्यसभा से पास, स्मृति ने कहा- देश में 6.20 लाख यौन अपराधी

बच्चों के साथ यौन अपराध की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आज राज्यसभा में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण संबंधी विधेयक संशोधन (पोस्को) बिल ध्वनिमत से पास कर दिया गया। बिल में एक संशोधन प्रस्ताव को स्वीकार किया गया है जो सदन की मांग पर खुद मंत्री स्मृति ईरानी की ओर से पेश किया गया था। मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सरकार ने राज्यों से नोडल अफसरों की नियुक्ति के लिए कहा है। राज्यसभा में पोस्को बिल पर हुई चर्चा में महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि गृह मंत्रालय ने यौन अपराधियों के आंकड़े जुटाए हैं जिसके मुताबिक देश में 6.20 लाख यौन अपराधी हैं। ईरानी ने कहा कि ऐसे लोगों को ट्रैक किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि इसके लिए गृह मंत्रालय जांच अधिकारियों और मेडिकल अफसरों की ट्रेनिंग भी करा रहा है। सरकार स्कूलों में भी इस बारे में जागरुकता बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।

चर्चा की शुरूआत करते हुए कांग्रेस के विवेक के तनखा ने विधेयक के विभिन्न प्रावधानों की सराहना की और कहा कि पेश किए गए संशोधन पूरी तरह से दंड पर ही केंद्रित हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत बच्चों को ऐेसे अपराधों से बचाने की भी है। उन्होंने कहा कि सिर्फ कानून बनाने से समस्या समाप्त नहीं होगी और कई अन्य जरूरी कदम उठाए जाने की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सबसे बड़ा विषय है। कानून व्यवस्था में सुधार लाने की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि अभी बेटियों को घर से बाहर भेजने में डर लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • 01 करोड़ 64 लाख 55 हजार की लागत से कराया जा रहा स्थाई शेल्टर होम का निर्माण।

  • जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी डीएम।

  • हैदराबाद रेप के विरोध पर प्रसपा का कैंडल मार्च

  • 1 min read

    अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलें सभी वर्गों के लोग :- आकाश सक्सेना

  • 1 min read

    आजम खान और बेटे अब्दुल्ला पर दो पैनकार्ड बनवाने का आरोप