कानपुर नगर, परमट मंदिर परिसर में गंगा विचार मंच तथा गंगा टास्क फोर्स, गंगा सुरक्षा दल द्वारा सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें कानपुर के जिलाधिकारी डा0 ब्रम्हदेव राम तिवारी ने प्रतिभाग किया तथा लोगों को जहां पाॅलीथिन का प्रयोग न करने की हिदायत दी वहीं गंगा को स्वच्छ व निर्मल रखने के लिए सभी से अपील की तथा मंदिर परिसर की सफाई का जायजा लिया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा सभी को चाहिये कि मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने की जिम्मेदारी निभाये फूल व अन्य वस्तुवें गंगा में प्रवाहित न करे। उन्होने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई कि मै अपने क्षेत्र के गंगा तटीय स्थानो को साफ-सुथरा रखूंगा एवं यहां रहनेवाले लोगों को, गंगा स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करूंगा। मैं गंगा में कूडा व कचरा तथा पाूलीथिन नही डालूंगा, पूजा की सामग्री को खाद के रूप में प्रयोग में लाउंगा तथा एक बार प्रयोग के बाद फंेक दी जाने वाली चीजो का प्रयोग नही करूंगा। लाधिकारी घाट पर पडी गंदगी को देखकर नाराज भी हुए तथा कहा कि यहां गंदगी कतई नही दिखनी चाहिये। गंगा तट पर खुशबू वाले सुंदर पौधे लगाने को भी कहा। उन्होने उपस्थित संस्थाओ के सदस्यों से कहा कि आप सब स्वयं सेवको को मेरा सहयोग मिलता रहेगा।