सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वारा पर लगा गंदगी का ढेर

अमेठी उत्तर प्रदेश

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वारा पर लगा गंदगी का ढेर

दैनिक अयोध्या टाइम्स/ महफूज अहमद

स्वच्छ भारत मिशन की खुली पोल

शुकुल बाजार/ अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार के सामने बजबजा रही नाली गंदगी का लगा अंबार जहां एक तरफ शासन-प्रशासन स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का नारा दे रही है वहीं दूसरी तरफ आम स्थान की बात तो छोड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर लगा गंदगी का ढेर गन्दे पानी से बजबजा रही नालियाँ। जिसमें मच्छरों के साथ-साथ हानिकारक कीटाणु, जीवाणु, विषाणु, पनप रहे हैं जिससे मरीजों के स्वास्थ्य के ऊपर गंभीर असर पड़ सकता है वहीं गंभीर बीमारियों के फैलने का भी खतरा है अधिकारियों कर्मचारियों और जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते नाली की गंदगी सड़क पर बह रही है सबसे बड़ी बात यह है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रहना चाहिए उसी के सामने इतनी बड़ी लापरवाही और गंदगी पनप रही है जिस पर किसी भी जिम्मेदार का ध्यान नहीं जा रहा जिससे मरीजों के स्वास्थ्य को गंभीर परेशानी उत्पन्न हो सकती है कहा जाता है अस्पताल में संक्रमण फैलने का विशेष खतरा रहता है इसके लिए अस्पताल की साफ-सफाई आसपास की साफ-सफाई अनिवार्य है। लेकिन शुकुल बाजार में इसका उल्टा ही दिखाई दे रहा है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने गंदी नाली बजबजा रही है और उसका कचरा सड़क पर बह रहा है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है क्षेत्रवासियों ने शासन प्रशासन एवं उच्च अधिकारियों से नाली की सफाई कराए जाने की मांग की है तथा अस्पताल परिसर के साथ-साथ अस्पताल के आसपास सफाई कराए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *