कानपुर नगर, गुरूवार रात को अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और आई के साथ बारिश हुई। बारिश और आंधी के कारण कानपुर देहात के मंगलपुर थाने के मजरे धरियापुरवा में एक पेड टूटकर एक झोपडी पर जा गिरा। हादसे में झोपडी मंे रहने वाले लोग दब गये। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी प्रकार पेड को हटाया और सभी घायलको को निकाल कर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया लेकिन इस दौरान महिला की मौत हो गयी। वहीं महिला के पति तथा बच्चों को इलाज के बाद भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार गुरूवार अचानक हुई बारिश और आंधी के दौरान थाना मंगलपुर क्षत्र में जैतापुर गांव के मजरा में रहने वाले वंशलाल अपने परिवार में पत्नी धकेली देवी, पुत्र शिवम तथा पुत्री संगीता के साथ एक झोपडी में बीते 40 सालों से रहते थे। बताया जाता है कि वंशलाल निर्धन व्यक्ति है और वह गांव के किनारे झोपडी डालकर रह रहे थे। गुरूवार की रात तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी वह झोपडी में अपने परिवार के साथ सो रहे थे कि पास का एक बबूल का पेड टूटकर झोपडी पर जा गिरा, जिससे झोपडी टूट गयी और अन्दर सो रहा परविार दब गया। शोर सुनकर उन्हे बचाने के ग्रामीण पहुंच गये और किसी प्रकार पेड हटाकर झोपडी से घायलो को निकालाकर अस्पताल ले जाया गया लेकिन महिला धकेलीदेवी की मौत हो गयी। उपजिला अधिकारी सिकंदरा आरसी यादव ने बताया कि पीडित परिवार को नियम के अनुसार सहायता दिलवाई जायेगी।