कानपुर नगर, लोगो के आखों के सामने एक युवक तेज रफ्तार आती ट्रेन के सामने लेट गया। लोग केवल शोर मचाते रह गये और ट्रेन युवक के ऊपर से गुजर गयी। घटना से लोगो का दिल दहल उठा। ट्रेन गुजरने के बाद किसी की हिम्मत रेलवे ट्रैक की ओर देखने की नही हो रही थी।
जानकारी के अनुसार थाना शिवराजपुर क्षेत्र के राधन गांव के पास से गुजरने वाली रेलवे लाइन के पास एक युवक टहल रहा था। युवक ने जब ट्रेन को आता देखा तो वह पटरियों पर लेट गया। इसी बीच लोगो ने शोर मचाकर युवक को हटने के लिए कहा लेकिन युवक ने लोगो की एक न सुनी। वहीं सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन युवक के ऊपर से गुजर गयी, जिससे युवक का शरीर दो हिस्सा में बंट गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के कपडो की तलाशी ली, जिसमें पता चला कि युवक रसूलाबाद के भीटी गांव का रहने वाला था। पुलिस ने मृतक के पिरजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।