कानपुर नगर, दर्शन पुरवा क्षेत्र में बीते कई दिनो से जनता पानी के लिए तरस रही है और आखिर का जनता का धीरज जवाब दे गया तथा क्षेत्रीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि क्षेत्र में क्षेत्रीय पार्षद राधा पाण्डेय तथा ठेकेदार के द्वारा सीवर लाइन का कार्य कराया जा रहा है, कार्य के दौरान पानीकी पाइप लाइन टूट गयी, जिससे लोगो के सामने पानी की समस्या हो गयी।
दर्शनपुरवा क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि पार्षद राधा पांडे तथा ठेकेदार क्षेत्र में सीवर लाइन डलवाने का काम करवा रहे है। सीवर लाइन डालने के दौरान पानी की पाइप लाइन टूट जाने से क्षेत्र मंे पानी का संकट खडा हो गया है वहीं पार्षद से कहने के बाद पाषर्द तथा ठेकेदार ने प्लास्टिक पाइप डलवा कर अपना पल्ला झाड लिया है लेकिन क्षेत्र में पानी की किल्लत बनी हुई है। हडकर जनता ने काम रूकवा दिया। लोगों का कहना है कि उन्हे दूसरी जगह से पानी लाना पड रहा है जबकि टूटी लाइन में महज प्लास्टिक की पाइप ही डलवाई गयी है। लोगों का कहना है कि जो पाइप पहले पडी थी उसी तरह की पाइप डलवाये, यह पाइप कमजोर है जो कुछ ही समय में टूट जायेगी और लोगो को समस्या का सामना करना पडेगा।