दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-अखिल भारतीय राहुल ब्रिगेड के मंडल अध्यक्ष सैयद विक्की मियां के नेतृत्व में दोमेला रोड पर धरना प्रदर्शन करा धरने में बोलते हुए विक्की मियां ने कहा जिलाधिकारी से अनुरोध है कि बिजली अधिकारियों ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लाद दी है पूरे शहर में लूट से पूरे शहर को परेशान कार रखा है रामपुर में बहुत गरीब है और रामपुर शहर के अंदर कोई उद्योग भी नहीं है लेकिन विद्युत कर्मचारी रामपुर गरीब जनता को मुंह से रोटी खाने तक को भी नहीं छोड़ रहे हैं बिजली चेकिंग के नाम पर शहर में लाखों रुपए की पेनल्टी के नाम पर लोगों से वसूली में लगे हुए हैं कभी मीटर उखाड़ लेते हैं किसी का बिल ज्यादा बनवा देते हैं प्रदर्शन करने वालों में तारीख मियां,शिम्मी, आरिफ, आमिर, राजेश, राजू आदि लोग मौजूद रहे।