कानपुर नगर, संस्था प्रतिभा के अध्यक्ष हीरालाल खत्री, सचिव मदन मोहन धवन, सह सचिव डा0 अंगद सिंह तथा ब्रम्हावर्त सनातन धर्म महामण्डल के महामंत्री डा0 कमल किशोर गुप्ता ने बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि प्रतिभा संस्था द्वारा राष्ट्रीय विषय पर आायेजित निबन्ध प्रतियोगिता के प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण 23 फरवरी को किया जायेगा।
कार्यक्रम में दिव्य प्रदेम सेवामिशन हरिद्वार के संस्थापक डा0 आशीष मुख्य वक्ता होगे तथा समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र संघ चालक वीरेन्द्रजीत सिंह करेगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मण्डलायुक्त डा0सुधरी एम बोबडे उपस्थित रहेंगे। सभी अतिथि विजेता 11 प्रतिभागियों को 11 हजार रू0, 51 विजेताओं को 51 सौ तथा 51 सफल छात्र-छात्राओं को 31 सौ रूपये के चेक देकर पुरस्कृत करेंगे। इस दौरान प्रधानाचार्यामंजू शुक्ला, आरके सिंह, प्रभाकर उपाध्याय उपस्थित रहे।