अमेठी विजय कुमार सिंह
सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है। इसने लोगों को इमोशनल कर दीया ।
जिस रोटी को कमाने के लिए आदमी दिन रात एक कर देता है और पेट भर जाने पर उसी रोटी को फेंक देता है एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति एक रोटी के टुकड़े को धोकर खा रहा है यह वीडियो देखकर हृदय कांप जाता है वीडियो कहां का है इसकी जानकारी अभी नहीं हुई है मगर यह वीडियो दिखाता है कि एक आदमी अपना पेट भरने के लिए रोटी के टुकड़े को धोकर भी खा सकता है इस वीडियो को 20 फरवरी को @upcopsachin अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर किया और लिखा ये भूख ही तो है, जो किसी से पेट भरने पर रोटी फ़िकवा देती है और किसी से उसी रोटी को दुबारा उठवा के धुलवा लेती है।
हृदय विदारक विड़िओ ।
किसी ने खूब कहा है उतना ही लो थाली में व्यर्थ ना जाए नाली में।