कानपुर नगर, आनंद विहार से रीवा जा रही रीवा एक्सप्रेस में सीट में बैठने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भिड गये। ट्रेन के सेंट्रल पहुंचने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा दोनो पक्षों पर कार्यवाही की गयी।
ट्रेन संख्या 12428 रीवा एकसप्रेस के जनरल कोच में सफर के दौरान सीट में बैठने को लेकर कुछ यात्रियों में आपसी विवाद हो गया और विवाद के चलते यात्रियों के दो पक्ष आपस में भिड गये। कोच में मौजूद अन्य यात्रियों ने किसी प्रकार दो पक्षों को समझाकर शांत कराया वहीं ट्रेन के कानपुर सेंट्रल पहुंचने पर दोनो पक्षों को पकड कर जीआरपी पुलिस थाने लायी जहां सभी पर धारा 151 के अंतर्गत चालान किया गया। विवाद करने वाले यात्रियों ने पूंछतांछ के दौरान अपना नाम श्याम सिंह निवासी रिवारी कुरारा, हमीरपुर, सागर पाल निवासी पिपरी कौशम्बी, बब्लू पाल, निवासी नौहाई कौशंबी, मदन पाल निवासी पिपरी कौशंबी बताया।