कानपुर नगर

हिंदुत्व जगाकर भाजपा कर रही है मार्केटिंग- प्रवीन तोगडिया
 जब हिंदू ही नही बचेगा तो राम मंदिर कौन जायेगा
 जो किये गये वादो को करेगा पूरा, जनता उसकी को सौंपेगी कुर्सी
 8 लाख पटेलो को आन्दोलन के दौरान 4 घंटे में कराया था शांत, शाहिन बाग में लग गये 70 दिन
 देश और हिन्दुत्व को जोडने वाली चार द्धतियों को विस्तार से बताया
कानपुर नगर, श्याम नगर बाईपास स्थित मां भगवती गेस्ट हाउस में वर्तमान में हिंदू समाज की चुनौतिया एवं समाधान विषयपर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा0 प्रवीण भाई तोगडिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद उपस्थितरहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला जज डा0 आरएन सिंह तथा संचालन एडवोकेट संजय कुमार सिंह ने किया। इस दौरानमंच पर आईएमए की पूर्व अध्यक्ष डा0 रीता मित्तल व अर्चना भदौरिया उपस्थित रहीं। अपने सम्बोधन में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीयअध्यक्ष प्रवीन भाई तोगडिया ने कहा कि उनका बचन बहुत परेशानियों में गुजरा है और मेहनत कर वह डाक्टर बने, जिसके बाद वह अच्छाकमाने भी लगे लेकिन उनकी मंजिल कुछ और ही थी और उन्होने हिंदुत्व की सेवा को, हिंदू जगाने के काम को चुना। उन्होने कहा पहले यूरोप तक हमारे पूवर्ज ही थे लेकिन आज हम केवल पाकिस्तान तक ही अपनी सोंच को सीमित रखे हुए है कारण यह कि हमे पूरा ज्ञान ही नही है।
उन्होने कहा जब उन्होने 1990 में काश्मीरी लोगो की दशा देखी, देखा कि किस प्रकार 4 लाखा लोगो के साथ अत्याचार किया गया तो वह हिंदु
हित के लिए मैदान में उतर आये। कहा मैने अपनी आधी सम्पत्ति दान कर दी और आधी अपने पुत्र को दे दी। 1992 में अशोक सिंघल के सानिध्य
में उन्होने अपने उददेश्य को पूरा करने का काम शुरू किया और आज 22 बाद भी मै लगातार हिंदुओं को जगाने का काम कर रहा हूं।
– मैं सीएम बनने नही इस महान धर्म को बचाने निकला
अपने सम्बोधन के दौरान प्रवीन तोगडिया ने कहा कि मैं अपने घर से सीएम बनने नही निकला बल्कि इस महान सनातन धर्म को बचाने
के लिए निकला और मुझे गर्व है कि मै अपने उददेश्य में रत्ती भर भी अडिग नही हुआ। उन्होने कहा कि चिंता का विषय राम मंदिर नही
है, धारा 370 नही है बल्कि चिंता का विषय यह है कि क्या आने वाले 50-60 साल में इस देश में हिंदू बचेगा। यदि हिंदू ही नही होगा तो
राम मंदिर जायेगा कौन। कहा आज देश में हिंदुओं का प्रतिशत 70 है। कहा उनका मकसद है कि अगले 20 साल में देश का प्रधानमंत्री उनका
होगा, देश के संसाधन उनके होगे, देश का खजाना उनका होगा और यहीं चिंता का विषय है।
– भाईचारा महज दिखावा- प्रवीण तोगडिया ने कहा कि उन्होने कुरान का भी अध्यन किया है। एक समय ऐसा भी आया कि जब अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को डर लगने लगा  तो उन्होने दबाव बनाया और मेरे साथ मीटिंग की, जिसमें उन लोगों ने कहा तोगडिया जी आपतो निराधार विरोध करते हो। मैने कहा आप कुरान पढकर  सुनाओं। आप लोग अपनी पीढियों को हमें मारने देने की शिक्षा देते हो, हमे काफिर कहते हो, भाईचारा निभाना है तो कुरान के दो पन्नो को फाड कर दिखाओ  जिसमें ऐसी बातें लिखी है, उसपर मौलाना ने कहा कि हम यह नही कर सकते। तोगडिया ने कहा अल्लाह ने मारने का फरमान दिया है भाईचारे का नही।
उन्होने कहा कि समयास्थिति देखकर यही लगता है कि हिन्दुओं का आस्तित्व खतरे में है।
– दो से ज्यादा बच्चे वाले परिवार की छीन ली जाये सरकारी सुविधाये  प्रवीन तोगडिया ने कहा कि वर्तमान में देश में जन संख्या कानून लाना अति आवश्यक है। कानून के शुरू होने के एक वर्ष के बाद दो से अधिक बच्चे वाले परिवारो  की सभी सरकारी सुविधाये छीन ली जाये, न तो उन्हे वोट का अधिकार हो, न सरकारी नौकरी और न ही उन्हे सरकारी राशन दिया जाये। कहा टैक्स हम भरे और  ये देश में बच्चे पैदाकर राज करे, यह नही हो सकता। उन्होने कहा आज देश में 62 लोग ऐसे है जिनकी इनकम भारत सरकार से चार गुना अधिक है लेकिन पहले
कांग्रेस और अब बीजेपी की मनःस्थिति ऐसे है जो दिखती नही है, उनकी समस्याये साल्व नही हो रही है। आज देश में 55 करोड जाॅब चाहिये जबकि जाॅब केवल  3 करोड है तो बांकियों को शिक्षा क्यों दे रहे हो, उनका पैसा क्यो पानी हो रहा है कहा ऐजूकेशन से संस्कार का कोई मेल नही है। आज जो शिक्षा दी जा रही है वह   अंग्रेजो की है वह फ्राड शिक्षा है पहले 25 रू0 में पढाई कर डाक्टर बनते थे अब 1 करोड रू0 खर्च होता है।
परिवर्तन हमारी आदत है- कैंसर के मरीज की तरह हो गया हिंदू समाज  प्रवीण भाई तोगडिया ने कहा कि हिंदू समाज परिवर्तनशील है। हमे जब भी कोई बात गलत लगती है हम उसे परिवर्तित कर लेते है। बाल विवाह, पर्दा प्रथा, विधवाओ के  केश कटाने की प्रथा, हमने इन सभी कुरीतियों में परिवर्तन किया है, हम वह लोग है जो मानवता के आधार पर परिवर्तन करते है, वैसे लोग नही जो महज 1400 साल पहले
की किताब में जो लिखा उसी पर चलें। हमारी परिवर्तन क्षमता बहुत है और एक बार फिर हम परिवर्तन नही करेेगे, सरवाईव नही करेंगे तो हमारा आस्तित्व समाप्त हो जायेगा।  उन्होने कहा जैसे कैंसर के मरीज को क्या बीमारी है यह डाक्टर, मरीज के परिजनो और उसके मित्रो को पता होता है लेकिन मरीज से नही कहा जाता कि वह मरने वाला है,  ठीक उसी प्रकार हमें भी मालूम है कि हम हिंदुओं को कौन सा कैंसर है लेकिन कोई एक-दूसरे से कह नही पा रहा है। हमारा प्रयास हिंदुओ को जागरूक करने का था और  रहेगा।
हिंदुओं को जोडने के लिए हिंदू राष्ट्र की योजनाये शुरू की गयी- प्रवीण तोगडियाने कहा कि पूरे देश में हिंदु राष्ट्र की अलख जगाने के लिए उन्हे जोडने के लिए हमारे द्वारा प्रयास किया गया है जिसमें एक मुढठी अनाज योजना, जिसमें हर घर  से एक मुटठी आनाज लेकर जरूरतमंद परिवारो को पहुंचाया जायेगा, हेल्थ में कहा हमारे साथ दस हजार डाक्ट र जुड चुके है जो रोज एक मरीज का मुफ्त इलाज करेेगे इस प्रकार  36 लाख लोगो का प्राइवेट में इलाज हो सकेगा, वहीं समृद्ध किसान योजना में किसानो को जैविक खेती देना जिसमें गोबर, गुड, चना, पानी से खाद बनाकर किसानो को जागरूक  करना है। साथ ही 16 इसी प्रकार के प्रयोग किसानो को सिखाये जा रहे है। वहीं हिंदू हेल्प लाइन में पूरे देश में कहीं भी कोई जाये यदि उसके स्वास्थ्य कुछ परेशानी है तो वह हिंदु  हेल्प लाइन की मदद ले सकता है। एक अंजान हिंदू भाई दूसरे हिंदू भाई की मदद के लिए वहीं खडा मिलेगा।  वादा करो तो वादा निभाना सीखो-  तोगडिया ने एक प्रश्न के जवाब में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वादा किया है तो वादा निभाना सीखो। केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से जो वादा किया था उसे पूरा करके दिखाया तो उन्हे एक बार फिर दिल्ली वालों में सत्ता सौंपी। आपने दो करोड लोगो को रोजगार देने को कहा था दिया क्या, 15 लाख देने को कहा था दिया क्या, किसानो को फसल  का डेढ गुना दाम देने को कहा था किया क्या। कहा मेरा कहना है कि वादा किया है तो उनका पालन करो। जनता ने जैसे केजरीवाल पर भरोसा किया वैसे ही भाजपा पर भी करेगी।  कहा वादा कर के पूरे नही करोगो चाहे वह हिन्दुत्व के हो, आर्थिक हो या किसानो के हो या मजदूर के वादो का पालन होना चाहिये। शाहिन बाग पर कहा गुजरात में पटेलो ने आन्दोलन  किया था और 8 लाख पटेल सडको पर थे तब चार घंटो में इस सरकार ने इनको बिखेर दिया था, गोली चलवाई थी और शाहिन बाग में उनको 70 दिन लगे, वह पटेलो को हटाना  चाहते थे शाहिन बाग वालो को नही हटाना चाहते थे। जब गुजरात में गोली चल सकती है तो शाहिन बाग में क्यों नही चल सकती। कहा हिन्दुत्व के नाम पर भाजपा मर्केटिंग कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *