पाकिस्तान में बम धमाके से दो पुलिसकर्मियों की मौत
1 min readपाकिस्तान में बम विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत ,अन्य घायल।
रिपोर्ट:हरिओम द्विवेदी:- पेशावर। पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में अफगान सीमा के पास आज सड़क किनारे लगाए गए एक बम में विस्फो होने से दो पुलिसकर्मी मारे गए और एक घायल हो गया। जिसे तुरंत उपचार के लिए भेज दिया है घटना प्रांत के मैदान जिले के एक दूरदराज के इलाके में हुई। हमलावरों ने विस्फोट एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किया था। विस्फोट से एक थाना प्रभारी और कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई और एक दूसरा कांस्टेबल घायल हो गया। घायल पुलिसकर्मी को पास के एक अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर दी।तत्काल किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली।
o my god so said