216 वर्ष का हुए ऐतिहासिक पौराणिक शहर कानपुर हुआ
1 min readKanpur Central Station IMG_2019hod
ऐतिहासिक पौराणिक औद्योगिक नगरी कानपुर 216 वर्ष पूर्ण होने पर,अपनी पहचान व शिखर को निरंतर छू रहा।
रिपोर्ट हरि ओम द्विवेदी- नमस्ते कानपुर, आपको 216 वें जन्म दिन की बहुत – बहुत शुभ कामनायें।
आप पवित्र गंगा नदी के तट पर स्थापित हैं।आपका ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक नगरी व औघोगिक महत्व की पहचान निरंतर हो रही। आपको 24th मार्च 1803 में डिस्टिक घोषित किया गया।
आपके गोद में पुरातत्व संग्रहालय, आनन्देशवर मन्दिर, जे.के मन्दिर, चिडियाघर, मोतीझील, गंगा बैराज,बिठूर, लाल इमली, ग्रीन पार्क, रेव–3, जेड स्क्वायर। एचबीटीआई, आईआईटी, एन ए स आई जैसे बडे – बडे Technological Institute हैं। लोधेश्वर सूर्य मंदिर जो सबसे पहले बारिश होने की भविष्यवाणी करता है। अश्वत्थामा जहां आकर शिवलिंग की पूजा करते है। पौराणिक ऐतिहासिक नगरी बिठूर वही स्थान जहां माता सीता ने वनवास के समय लव कुश को जन्म दिया जहां लक्ष्मीबाई का जन्म हुआ सिद्धनाथ घाट सिद्धनाथ मंदिर।
आज भी पूजा करने आते है शिव की, आपकी गोद में रानी लक्ष्मी बाई पली और बडी हुयी। बिठूर में उन्होने नानाराव पेशवा के साथ युघ्द कौशल सीखा। कानपुर विश्वविद्यालय कानपुर पॉलिटेक्निक, कानपुर शर्करा, एल्गिन मिल की धुआ उगलती चिमनी, डीएवी महाविद्यालय पीपीएन डिग्री कॉलेज,वीएसएसडी कॉलेज, कानपुर की कई हस्तियोंं ने मुंबई बॉलीवुड में अपना हुनर दिखाया। पूनम ढिल्लों, मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन ने की शिक्षा यहा से की ग्रहण, अल्ताफ राजा ने अपने गानों से दुनिया का मोहा लिया।
राजनीतिक में भी कई हस्तियों को यहां से मिली चमक स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई, छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक कानपुर का नाम रोशन किया। कानपुर ग्रीन पार्क ऐतिहासिक क्रिकेट खेल जगत में नाम रोशन यहां के खेलने वाले क्रिकेटरों ने भी किया।
मेरे शहर आपके बारे में जितना कहें, कम है। मुझे गर्व है कि मैने आपकी धरती पर जन्म लिया और गंगा मइया की शीतल छाँव मिली। समस्त कानपुर वासियों, समस्त हिन्दुस्तानियों एंव दुनियां मे रहने वाले समस्त भाई – बहनों की तरफ से आपको 216 वें जन्म दिन की बहुत – बहुत शुभ कामनायें ,
Happy Birth Day to U My Kanpur
अद्भुत सुंदर