अमेठी
थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा कुल 155 बोरी में 31 क्विंटल नकली जीरा (फूल झाड़ू बीज) के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तिलोई श्री राजकुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में तलाश वांछित, वारण्टी चेकिंग संदिग्ध वस्तु/व्यक्ति के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 10.12.2019 को उ0नि0 उपेन्द्र प्रताप सिंह थाना शिवरतनगंज मय हमराह सेमरौता चौराहा पर मौजूद थे । जरिये मुखबिर की सूचना मिली कि कस्बा सेमरौता में रामू गुप्ता, राहुल गुप्ता रवि गुप्ता अपनी दुकान, घर, गोदाम में नकली जीरा बनाने का फूल झाड़ू का बीज रखे हैं तथा पिकअप गाड़ी से मंगवाये हैं उतर रहा है । इस सूचना पर मय फोर्स के एसबीआई सेमरौता के पास रामू गुप्ता की दुकान से अभियुक्त फैज मोहम्मद को पिकअप गाड़ी से नकली
जीरा का बोरी उतारते हुए पक़ड़ लिया गया । रामू गुप्ता , राहुल गुप्ता व रवि गुप्ता फरार हो गये । अभियुक्त फैज मोहम्मद की निशानदेही पर पुरानी बाजार सेमरौता नारायण बक्श के मकान, गोदाम से 130 बोरी नकली जीरा व रामू गुप्ता के घर से 15 बोरी नकली जीरा तथा 10 बोरी पिकअप से बरामद हुआ । थाना शिवरतनगंज में मु0अ0सं0 242/19 धारा 420, 273 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है |
अमेठी से विजय कुमार सिंह