रिपोर्ट हरिओम द्विवेदी सोमवार को लोडर ने गुटैया क्रॉसिंग पर बने बैरिकेटिंग गेट नंबर 7 को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी तिवारी कटिंग की रोड टूटकर क्रासिंग के पास जा गिरी। गेट मैंने ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी इस दौरान चालक लोडर छोड़कर भाग निकला इधर यार्ड में खड़ी कासगंज एक्सप्रेस बिना जंजीर डाले ही निकाली गई। आरपीएफ जवान क्रासिंग के पास खड़े लोगों को पीछे हटाया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों ने क्रॉसिंग गेट को ठीक किया। तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली अब जब आरपीएफ ने लोडर को कब्जे में ले लिया। और कुछ ही देर बाद लोडर चालक भी गिरफ्तार कर लिया गया लोडर चालक ने बताया कि लोडर अनियंत्रित हो गया और क्रॉसिंग से जा टकराया। वही क्रॉसिंग गेट के “अमित कुमार ” ने बताया कि 11:15 बजे क्रॉसिंग का गेट बंद था जीटी रोड से आ रहे लोडर ने जोरदार टक्कर मारी जिससे कि क्रासिंग गेट लोहे का टूटकर क्रॉसिंग पर जा गिरा।
विडीयो….