फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन के गांधी शिल्प बाजार में लकड़ियों पर उकेरी सुंदर आकृतियां और हस्तशिल्प पेंटिंग रही कौतूहल का विषय।
संवाददाता हरिओम द्विवेदी कानपुर बृजेंद्र स्वरूप पार्क लोन नंबर 2 में गांधी शिल्प बाजार प्रदर्शनी में लकड़ी से बनी सुंदर आकृतियों एवं लकड़ियों पर उकेरी गई है भगवान कृष्ण एवं तिरुपति बालाजी की आकृति दर्शकों का मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। वही लकड़ी की अनेक भागों में कार्विंग करके महीन से महीन बारीकी से कई देवी-देवताओं की सुंदर आकृतियों को हस्त निर्माताओं ने अपनी सुंदर अद्भुत कला का प्रदर्शन किया जिसे देख दर्शकों ने वाहवाही की वही वही हस्त निर्मित श्रृंगार साज सज्जा विभिन्न प्रकार के गहनों के स्टॉल पर खरीदारों की तादाद रही। हस्त निर्मित लकड़ियों की अद्भुत आकृतियों की कीमत 500 से ₹2000 तक बताई जा रही है इसमें राधा कृष्ण की मूर्तियां लोगों का मुख्य आकर्षण रही। वहीं गुजरात की बुनकरों की बनाएं बंधेज के लहंगे और स्कर्ट भी उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 2 हजार तक है। 3D लिफाफे में संजय तुली ने राधा कृष्ण प्रदर्शनी बाजार में प्रस्तुत किया। एडवाइजर वाईएस गर्ग ने बतायाा कि बैटिक वर्क की कुर्तियां फिरोजाबाद केेेे छोटे-छोटे कांच से बने लैंप भी आकर्षक रहे।