135 पेटियों में 6075 क्वार्टर अवैध देशी शराब, 10 अदद मोबाइल फोन, नगद रुपए 1,02,500 व एक बोलेरो, एक पिकअप के साथ 05 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।

अमेठी उत्तर प्रदेश

अमेठी विजय कुमार सिंह

थाना मुसाफिखाना पुलिस व स्वाट टीम द्वारा 135 पेटियों में 6075 क्वार्टर अवैध देशी शराब, 10 अदद मोबाइल फोन, नगद रुपए 1,02,500 व एक बोलेरो, एक पिकअप के साथ 05 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।

पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना श्री संतोष कुमार सिंह के नेत़ृत्व में अवैध शराब के क्रय विक्रय के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 इंगलेश तिवारी थाना मुसाफिरखाना मय हमराह व स्वाट टीम द्वारा दिनांक 18.02.2020 को मुखबिर की सूचना पर धरौली मोड़ सुल्तानपुर हाइवे पर बोलेरो व पिकअप को रोककर चेक किया गया । बोलेरो से 10 पेटी अवैध देशी शराब व पिकअप से 125 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुआ । बोलेरो सवार 02 अभियुक्त 1. मोहित मिश्रा व अंजनी पाण्डेय तथा पिकअप सवार 03 अभियुक्त 1. चन्दन गौतम, 2. रोहित सरोज, 3. बृजेश कुमार वर्मा को समय 04:55 बजे शाम को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त मोहित मिश्रा के कब्जे से 02 अदद मोबाइल फोन व हाथ में लिए हुए बैग से 1,02,500 रुपए नगद, 01 घड़ी, 01 कड़ा सफेद धातु, 02 मोहर, अभियुक्त अंजनी पाण्डेय के कब्जे से 02 अदद मोबाइल फोन, अभियुक्त चन्दन गौतम के कब्जे से 02 अदद मोबाइल फोन, अभियुक्त रोहित सरोज के कब्जे से 03 अदद मोबाइल फोन व अभियुक्त बृजेश कुमार वर्मा के कब्जे से 01 मोबाइल फोन बरामद हुआ । पूछताछ में मोहित ने बताया कि बैग से बरामद रुपए अवैध शराब बिक्री के हैं । थाना मुसाफिरखाना द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी का स्थान धरौली मोड़ सुल्तानपुर हाइवे, दिनांकः- 18.02.2020,
समयः 04:55 बजे शाम ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
1. चन्दन गौतम पुत्र रामफेर गौतम नि0 चतुरीपुर थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
2. रोहित सरोज पुत्र छंगूराम सरोज नि0 नौबस्ता अमांवा थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
3. बृजेश कुमार वर्मा पुत्र मंगरू वर्मा नि0 डवियार थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
4. मोहित मिश्रा पुत्र कमलेश मिश्रा नि0 पूरे पयासी मवईया थाना पूरा कलन्दर जनपद अयोध्या ।
5. अंजनी पाण्डेय पुत्र राम प्रकाश पाण्डेय नि0 मझिनाईपुर थाना इनायतनगर जनद अयोध्या ।
बरामदगी का विवरण
1. कुल 135 पेटियों में 6075 क्वार्टर अवैध देशी शराब (वाह ओरेन्ज देशी शराब तीव्र मसालेदार) ।
2. बैग से कुल रुपए 1,02,500 नगद, 01 अदद घड़ी, 01 कड़ा सफेद धातु, 02 अदद मोहर ।
3. 10 अदद मोबाइल फोन ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
1. मु0अ0सं0 48/2020 धारा 420 भादवि व धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
2. बोलेरो यूपी 42 एएन 4943 (207 एमवी एक्ट में सीज) ।
3. पिकअप यूपी 72 टी 9268 (207 एमवी एक्ट में सीज) ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 इंगलेश तिवारी थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
2. उ0नि0 विनोद यादव स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
3. उ0नि0 शत्रुघ्न यादव थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
4. हे0का0 राजेश सिंह थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
5. हे0का0 रामवृक्ष थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
6. का0 बृजेश वर्मा थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
7. का0 इमाम हुसैन थाना स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
8. का0 अमरीश गोस्वामी स्वाट टीम जनपद अमेठी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *