मुंबई। शेयर बाजारों में रिकॉर्डतोड़ तेजी का सिलसिला आज भी जारी रहा। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर 30,582 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 9,500 अंक के स्तर को पार कर गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के रुख से खुलने के बाद नए उच्चस्तर 30,591.55 अंक तक गया। अंत में सेंसेक्स 260.48 अंक या 0.86 प्रतिशत के लाभ से 30,582.60 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 30,322.12 के रिकॉर्ड पर बंद हुआ था।
इसके साथ ही सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 11 मई को हासिल 30,366.43 अंक के पिछले रिकॉर्ड को भी पार किया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी में भी तेजी जारी रही और यह दिन में 9,517.20 अंक के नए रिकार्ड स्तर तक पहुंच गया था। अंत में निफ्टी 66.85 अंक या 0.71 प्रतिशत की बढ़त से 9,512.25 अंक पर बंद हुआ जो सोमवार के 9,445.40 अंक के रिकॉर्ड बंद स्तर से भी ऊंचा है।
Leave a Reply