Dainik Ayodhya Times

आज नहीं तो कल योगी राम मंदिर मुद्दे पर खुलकर सामने आएंगे     साध्वी प्रज्ञा को जमानत मिली, पुरोहित की अर्जी खारिज    राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मेरे नाम की अटकलें गलतः भागवत     डेमो दिखा अग्नि सुरक्षा को लेकर दमकल ने निकाली जागरूकता रैली    राष्ट्रपति ने जीएसटी से जुड़े विधेयकों को मंजूरी प्रदान की
  • Home
  • About Us
  • खबरें
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • उत्तर प्रदेश
  • खेल
  • स्वास्थ्य
  • नयी खोज
  • सिनेमा
  • कानपुर नगर
  • रोजगार
  • कार्टून
  • लेख
  • अन्य ख़बरें
  • ब्यूरो
    • फैज़ाबाद / अयोध्या
    • फतेहपुर
    • बाँदा
  • Advertisement
  • Contact
  • News Post

शौचालयों का प्रयोग करें, बीमारियों को दूर भगायें-जिलाधिकारी

April 11, 2018 by Brajesh Leave a Comment

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
फैजाबाद
  जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने आज जे0ई/ए0ई0एस0 रोगो के रोकथाम हेतु 2 अपै्रल से 15 अपै्रल 2018 तक चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक किये गये कार्यो की समीक्षा करते हुये कहा कि जापानीज इन्सेफ्लाईटिस/एक्यूट इन्सेफ्लाईटिश सिंन्ड्रोम पर प्रभावी नियन्त्रण तथा रोग का त्वरित एवं सही उपचार सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। इस लिये इस रोग की रोकथाम हेतु विभिन्न विभागो बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुये, एक साथ कार्यवाही करना आवश्यक है।
उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि चलाये जा रहे अभियान के तहत संवेदनशील ग्रामो में सभी बच्चो का जे0ई0 के टीके से आच्छादन करने के साथ-साथ जे0ई0 टीकाकरण आच्छादन के सापेक्ष जे0ई रोगियों की संख्या के आंकड़ो का विश्लेषण तथा टीकाकरण सत्रो का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण समय से कर लिया जाये। इसी के साथ नगरीय मलिन बस्तियों में संवेदनशील समूहों के बच्चे भी पूर्णतः आच्छादित हो जाये। वाहक नियन्त्रण गतिविधियां ग्रामीण क्षेत्रो में वाहक का घनत्व का आकलन स्रोतो में कमी लार्वारोधी गतिविधियां तथा आवश्यकतानुसार फागिंग करा दिया जाये। शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हेतु हैण्डपम्प की रिबोरिंग एवं पेयजल की गुणवत्ता के अनुश्रवण के लिये बैक्टीरियोलाॅलिकल/वायरोलाॅजिकल जांच अभियान के तहत करा लिया जाये। सभी संवेदनशील ग्रामो में स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत ग्रामो में सफाई के साथ-साथ पेयजल स्रोतो/संसाधनों से शौचालयों की दूरी के उपाय, शौचालयों/सीवर से पेयजल प्रदूषित न होने के लिये आवश्यक उपाय पहले कर लिये जाये तथा अपशिष्ट/रूके हुए पानी तथा मच्छरो के प्रजनन की समस्याओं को रोकने के लिये एन्टी लार्वा का छिड़काव करा दिया जाये एवं दूषित जल के गड्ढ़ो को भरवाते हुए झाड़ियो को कटवाया जाये। इसी के साथ उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि सभी डाक्टरो को ‘‘शौचालयों का प्रयोग करें, बीमारियों को दूर भगायें‘‘ की मोहर वितरित की जाये, जिसे डाॅक्टर अपने पर्चे पर इस मोहर को लगायें।

Filed Under: अन्य ख़बरें, फैज़ाबाद / अयोध्या

दैनिक अयोध्या टाइम्स समाचार पत्र के प्रबंध संपादक के साथ मारपीट

April 11, 2018 by Brajesh Leave a Comment

मा. जिलाधिकारी और एस.एस.पी. महोदय एक नजर इधर भी

थानाध्यक्ष के संज्ञान में होती है अवैध वसूली-प्रेमचन्द्र चैधरी

कानपुर। मुख्यमंत्री के सख्त आदेशों के बाद भी खाकी अपनी आदत नहीं सुधार के उल्टा पत्रकारों पर जुल्म ढा रही है। कल रात्रि 11 बजे के आस पास लाल बंगला क्षेत्र में पूनम टाकीज चैराहे से थोड़ा आगे डायल 100 के 3 सिपाही और एक हेड कांस्टेबल प्रेम चन्द्र चैधरी अवैध वसूली कर रहे थे। उधर से ही राम अग्रवाल प्रबंध संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स ई-रिक्ेश से कहीं जा रहे थे तो पुलिस वाले ने रोका और रिक्शे वाले को गाली गलौज देने लगा। इस पर जब राम अग्रवाल नें विरोध किया तो हेड कान्सटेबल गुस्से में लाल पीला होकर राम अग्रवाल को लाठियों से पीटा । जिसमें राम अग्रवाल के पैर में काफी चोटे आयी हैं। जब राम अग्रवाल नें थानाध्यक्ष चकेरी को फोन किया तो उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचने को कहा लेकिन वे वहां दिखाई तक नहीं पड़े। 100 नंबर गाड़ी पर बैठे सिपाही तमाशा देखते रहे। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि यह वसूली थानाध्यक्ष महोदय के संज्ञान में होती है और वे भी इसमें बंदरबांट करते हैं। उसके बाद अग्रवाल जी नें अपने अन्य पत्रकारों को बुलाया तो पुलिस वाले धीरे धीरे खिसक लिये। राम अग्रवाल जी नें थाने में तहरीर रात में ही दे दी थी लेकिन अभी तक थाने से कोई अग्रिम कार्यवाही नहीं की गयी है।
जबकि अग्रवाल जी के पैर जिसमें पुलिस वाले ने लाठी मारी है उस पैर में पहले से ही राड पड़ी हुई है। यदि पैर टूट जाता तो क्या इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन लेता? क्या चकेरी पुलिस राम अग्रवाल के घर का खर्च वहन करती? वैसे भी एक पत्रकार फ्री में अपनी ड्यूटी बखूबी बड़ी मेहनत से निभाता है और पुलिस वाले पूरी तनख्वाह उठाने के बाद भी गैर जिम्मेदाराना हरकत करते हैं।
मुख्यमंत्री के आदेशानुसार पत्रकारों से बदतमीजी और मारपीट करने वाले हेड कांस्टेबल प्रेमचन्द्र चैधरी के विरु( कठोर कार्रवाई की जाय और पुलिसकर्मी से 2 लाख रुपये बतौर मुआवजा राम अग्रवाल को दिलाया जाय जिससे वे अपने पैर का इलाज करा सके।

Filed Under: अन्य ख़बरें, उत्तर प्रदेश, कानपुर नगर, खबरें, फतेहपुर, फैज़ाबाद / अयोध्या, बलरामपुर/गोण्डा, बाँदा, मध्य प्रदेश, राष्ट्रीय, हरदोई

कोई हमें दिल्ली आने से नहीं रोक पाएगाः मुलायम

April 11, 2018 by Brajesh Leave a Comment

मैनपुरी। समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने आज सपा और बसपा के गठबंधन को ‘अच्छी कोशिश‘ करार देते हुए कहा कि एक साथ आये इन दोनों दलों को अब लोकसभा चुनाव में कोई रोक नहीं सकेगा। यादव ने किशनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा और बसपा का गठबंधन अच्छी कोशिश है। यह पहल जारी रहनी चाहिये। दोनों के एक होने से लोकसभा चुनाव में उन्हें दिल्ली पहुंचने से कोई नहीं रोक सकेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा के पास जो नीतियां हैं, वे देश की किसी पार्टी के पास नहीं हैं। उन्होंने सभा में सपा का सहयोग करने के लिये बसपा को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में महंगाई और भ्रष्टाचार साथ-साथ चल रहे हैं। महिलाएं समझदार हैं। वे समझ रही हैं कि किसे वोट देना है।

Filed Under: अन्य ख़बरें, उत्तर प्रदेश

100 वर्ष पहले का इतिहास खुद को दोहरा रहा है चंपारण में : प्रधानमंत्री

April 11, 2018 by Brajesh Leave a Comment

मोतिहारी। स्वच्छता अभियान में बिहार सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि 100 वर्ष पहले का इतिहास खुद को दोहरा रहा है और चंपारण की इस पवित्र भूमि से स्वच्छता एवं स्वच्छाग्रहियों के जन आंदोलन की तस्वीर पेश कर रहा है। ‘‘चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के समापन समारोह’’ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे गर्व है कि सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह तक की इस यात्रा में बिहार के लोगों ने एक बार फिर अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाई।’’

उन्होंने कहा कि यह लोगों की इच्छाशक्ति ही है कि पिछले एक हफ्ते सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह सप्ताह मनाया गया है और इस दौरान बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर में लगभग 26 लाख शौचालयों का निर्माण किया गया है। स्वच्छता कार्यक्रम में बिहार सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि बिहार एकमात्र ऐसा राज्य था, जहां स्वच्छता का दायरा 50% से कम था। लेकिन मुझे बताया गया कि एक हफ्ते के स्वच्छाग्रह अभियान के बाद बिहार ने इस बाधा को तोड़ दिया। पिछले एक हफ्ते में बिहार में 8 लाख 50 हजार से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह गति और प्रगति कम नहीं है। मैं बिहार के लोगों को, प्रत्येक स्वच्छाग्रही को और राज्य सरकार को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग कहते हैं कि इतिहास खुद को दोहराता नहीं है, वो यहां आकर देख सकते हैं कि कैसे 100 वर्ष पहले का इतिहास आज साक्षात हमारे सामने खड़ा है। चंपारण की इस पवित्र भूमि पर जनआंदोलन की ऐसी ही तस्वीर सौ वर्ष पहले दुनिया ने देखी थी और आज एक बार फिर लोग देख रहे हैं।’’
बिहार से विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज लगभग 900 करोड़ रुपए की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का शिलान्यास किया गया है। औरंगाबाद से चोरदहा का जो खंड अभी 4 लेन का है, उसे 6 लेन बनाने का काम आज से शुरू हो रहा है। यह परियोजना बिहार और झारखंड, दोनों राज्यों के लोगों के लिए उपयोगी होगी। मोदी ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह के सौ वर्ष के अवसर पर आधुनिक सुविधाओं वाली एक नई ट्रेन का शुभारंभ किया गया है। यह ट्रेन कटिहार से पुरानी दिल्ली तक चलेगी। इसका नाम विशेष रूप से चंपारण हमसफर एक्सप्रेस रखा गया है। यह ट्रेन दिल्ली आने-जाने में आपके लिए बहुत मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि आज मधेपुरा में इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री के फेज वन का भी लोकार्पण किया गया है। यह फैक्ट्री न केवल मेक इन इंडिया का उत्तम उदाहरण है बल्कि इस क्षेत्र में रोजगार का भी बड़ा माध्यम बन रही है।
 
परियोजना में विलंब का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि इस परियोजना को 2007 में मंजूरी दी गई थी। उसके बाद 8 साल तक इसकी फाइलों में गति नहीं आ पाई । 3 साल पहले राजग सरकार ने इस पर काम शुरू करवाया और अब पहला फेज पूरा भी हो गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें मोतिहारी झील के जीर्णोद्धार की परियोजना भी है। चंपारण के इतिहास का अहम हिस्सा रही इस झील के नाम पर ही मोतिहारी शहर का नाम है। इस झील के पुनरुद्धार का कार्य आज से शुरू हो रहा है।
पानी से स्वच्छता का संबंध रेखांकित करते हुए मोदी ने कहा कि बेतिया को पीने के साफ पानी के लिए जूझना ना पड़े, इसके लिए अमृत योजना के तहत तकरीबन 100 करोड़ रुपए की लागत से जल आपूर्ति परियोजना का शिलान्यास किया गया है। डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि घर या फैक्ट्री के गंदे पानी को गंगा में जाने से रोकने के लिए बिहार में अब तक 3 हजार करोड़ से ज्यादा के 11 प्रोजेक्ट की मंजूरी दी जा चुकी है। इस राशि से 1100 किलोमीटर से भी लंबी सीवेज लाइन बिछाने की योजना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गंगा तट के किनारे बसे गांवों को प्राथमिकता के आधार पर खुले में शौच से मुक्त बनाया जा रहा है। इन गांवों में कचरा प्रबंधन की योजनाएं लागू की जा रही हैं ताकि कचरा नदी में न बहाया जाए। जल्द ही गंगा तट खुले में शौच से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ ईंधन पर जोर और उज्जवला योजना की सफलता की वजह से रसोई गैस सिलेंडर की मांग भी बढ़ी है। चंपारण और आसपास के लोगों को गैस सिलेंडर की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए मोतिहारी और सुगौली में एलपीजी संयंत्र लगाने की परियोजना का आज शिलान्यास आज किया गया है।

Filed Under: अन्य ख़बरें, खबरें, राष्ट्रीय

विधायक का भाई गिरफ्तार उन्नाव प्रकरण की जांच करेगी एसआईटी

April 11, 2018 by Brajesh Leave a Comment

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में युवती से बलात्कार तथा पीडिता के पिता की हिरासत में मौत के प्रकरण की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) बनायी गयी है। इस मामले में बलात्कार के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह सेंगर को आज सुबह उन्नाव से गिरफ्तार किया गया और उन पर अन्य धाराओं के अतिरिक्त हत्या की धारा आईपीसी 302 भी जोड़ी गयी है।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने कहा कि ‘प्रकरण से जुडे सभी पहलुओं की जांच एसआईटी करेगी।’’ डीआईजी (कानून व्यवस्था) प्रवीन कुमार ने आज शाम संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एसआईटी टीम एडीजी लखनऊ जोन की देखरेख में काम करेंगी। अपराध शाखा की इस टीम में डीएसपी स्तर की एक महिला अधिकारी तथा अन्य पुलिस कर्मी है। उन्नाव पुलिस इसकी जांच में मदद करेगी। टीम सीधे एडीजी लखनऊ को रिपोर्ट करेगी तथा अगर जांच के लिये किन्ही प्रोफेशनल की जरूरत पड़ी तो यह टीम उन्हें भी जांच में शामिल कर सकती है। यह टीम किसी को भी पूछताछ के लिये बुला सकेगी।
उधर दूसरी तरफ उन्नाव में बलात्कार पीडिता के पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर मीडिया में आयी खबरों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने आज उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस भेजकर चार सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस भेजकर इस प्रकरण पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है। यह भी पूछा गया है कि प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गयी है।
आयोग ने कहा कि यदि आरोप सही हैं तो यह पीडिता के परिवार के मानवाधिकार हनन का गंभीर मुद्दा बनता है। डीआईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि पिटाई के इस मामले में कल गिरफ्तार किये गये सोनू, बउवा, विनीत और शैलू के खिलाफ भी अन्य धाराओं के साथ धारा 302 भी जोड़ दी गयी है। इस बीच भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर ने आरोपों से इनकार करते हुए इसे अपने विरोधियों की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि वह इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते है ताकि सच्चाई सामने आ सके। इससे पहले अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इस प्रकरण में अभी किसी को क्लीन चिट नहीं दी गयी है तथा जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
गौरतलब है कि पीड़िता के पिता की उन्नाव में हिरासत में मौत हो गयी थी जिसके बाद पीडिता ने आरोप लगाया कि विधायक के इशारे पर उसके पिता की जेल में हत्या की गयी है। उन्नाव के मुख्य चिकित्साधिकारी एस पी चौधरी ने बताया कि पीडिता के पिता की मौत संभवत: सदमे और से​प्टीसीमिया की वजह से हुई। लड़की का आरोप है कि भाजपा विधायक सेंगर और उनके भाइयों ने उसके साथ बलात्कार किया।
उन्नाव की पुलिस अधीक्षक पुष्पांजलि देवी के मुताबिक लडकी के पिता को आठ अप्रैल को जिला जेल से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान कल मौत हो गयी थी। बलात्कार पीडिता के पिता को पांच अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था । पिता की विधायक के भाई ने कथित तौर पर पिटाई की थी। इस मामले में माखी थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह और पांच अन्य पुलिसकर्मियों को अब तक निलंबित किया जा चुका है।

Filed Under: अन्य ख़बरें, उत्तर प्रदेश

मजबूत हुई भाजपा कानपुर की तीनों लोकसभा सीटों पर

April 11, 2018 by Brajesh Leave a Comment

 कानपुर,   अप्रैल । गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के बाद पूरे प्रदेश सहित कानपुर की राजनीति में हलचल मच गई। तो वहीं दूसरी ओर सपा और बसपा के गठबंधन को देखते हुए भाजपा के नेताओं में चिंता की लकीरे दिखने लगी। लेकिन कानपुर की तीनों लोकसभा सीटों के क्षेत्र से जनता में अच्छी पकड़ रखने वाले करीब एक दर्जन विपक्षी नेताओं के भगवाधारी होने से एक बार फिर सियासी समीकरण बदलते दिख रहें हैं। या यूं कहें कि इन तीनों सीटों पर भाजपा मजबूत स्थिति में खड़ी दिखाई दे रही है।

कानपुर नगर जनपद में तीन लोकसभा सीटें हैं। जिनमें कानपुर नगर का संसदीय क्षेत्र पूरी तरह से कानपुर जनपद के अर्न्तगत आता है। दूसरी सीट अकबरपुर है जिसका करीब आधा क्षेत्र यहां से जुडा हुआ है। इसी तरह मिश्रिख सीट है जिसके अर्न्तगत कानपुर नगर की बिल्हौर विधानसभा सीट आती है। इन तीनों सीटों में पिछले लोकसभा चुनाव से पहले दो पर कांग्रेस व एक सीट पर बसपा का कब्जा था। लेकिन मोदी लहर के सामने तीनों सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने विपक्षी प्रत्याशियों को लाखों मतों से पराजित किया था।

लेकिन हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की खाली हुई संसदीय सीट (क्रमशः गोरखपुर और फूलपुर) पर बहुजन समाज पार्टी के समर्थन से समाजवादी पार्टी ने भारी जीत दर्ज कर ली। इसके साथ ही बसपा मुखिया मायावती ने राज्यसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के हार के बाद आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन की घोषणा कर दी। जिससे प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में बदल रहे सियासी घटनाक्रमों की हलचल होने लगी। इससे कानपुर भी अछूता नहीं रहा और भाजपा संगठन इसे दुरूस्त करने के लिए कमर कस ली और तीनों लोकसभा सीटों में जनता में अच्छी पकड़ रखने वाले 10 बड़े नेताओं को अपने पाले में कर लिया। जिसमें ज्यादातर बसपा के नेता हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि प्रदेश स्तर पर भले ही सपा और बसपा का गठंबधन हो गया हो पर कानपुर में भाजपा को टक्कर दे पाना टेढ़ी खीर साबित होगी।

हालांकि राजनीति में कुछ भी स्थाई नहीं होता और लोकतांत्रिक चुनाव में सब कुछ जनता के हाथ पर होता है। लेकिन जिस प्रकार से जनता में अच्छी पकड़ रखने वाले नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है उससे एक बात तो साफ है कि गठबंधन को जीत आसान नहीं होगी। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि इन नेताओं के आने से तीनों सीटों पर पार्टी की स्थित और मजबूत हो गई है। हालांकि केन्द्र और प्रदेश सरकार की नीतियों व जन कल्याणकारी योजनाओं से जनता पूरी तरह से पार्टी के प्रति निष्ठा जता रही है। जिससे यह तय है कि आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर इन तीनों सीटों में ही नहीं बल्कि प्रदेश की सभी सीटों पर पार्टी की जीत होगी।

यह हुए भगवाधारी
भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर तीनों लोकसभा सीटों से 10 नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय के सामने भगवाधारी चोला ओढ़ लिया। जिनमें अकबरपुर सीट के अन्तर्गत आने वाले सिकंदरा सीट से बसपा से पूर्व व रनर प्रत्याशी महेन्द्र कटियार, भोगनीपुर सीट से लगातार दो बार बसपा से रनर प्रत्याशी रहे धर्मपाल सिंह भदौरिया, अकबरपुर रनिया सीट से रनर बसपा प्रत्याशी डा. सतीश शुक्ला, बसपा से जीती अकबरपुर नगर पालिका अध्यक्ष ज्योत्सना कटियार, पूर्व विधायक गंगासागर संखवार की पुत्री व रसूलाबाद सीट से बसपा से रनर प्रत्याशी रहीं पूनम संखवार, घाटमपुर से निर्दलीय दो बार से लगातार नगर पालिका अध्यक्ष संजय सचान, शिवली नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ला हैं।

इसी तरह मिश्रिख लोकसभा सीट के अर्न्तगत आने वाले बिल्हौर नगर पालिका अध्यक्ष शादाब खान और शिवराजपुर नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद तिवारी भाजपा में शामिल हुए। जिन्होंने निर्दलीय चुनाव जीता था। इसके साथ ही पिछले लोकसभा चुनाव में मिश्रिख सीट से बसपा से चुनाव लड़े और दो बार सांसद रहे अशोक रावत व इसी सीट से सपा से चुनाव लड़े तीन बार के सांसद जयप्रकाश रावत ने भाजपा की सदस्यता ली। इसके अलावा तीनों लोकसभा सीटों में जनता में अच्छी पकड़ रखने वाले एक दर्जन अन्य नेताओं ने भी भगवा चोला ओढ़ लिया।

उप चुनाव में लिखी गई थी स्क्रिप्ट
भाजपा विधायक मथुरा प्रसाद पाल के निधन से खाली हुई सिंकदरा सीट के उप चुनाव में पार्टी ने मथुरा प्रसाद के छोटे बेटे अजीत पाल को मैदान में उतारा। तो वहीं सपा ने पूर्व सांसद राकेश सचान की पत्नी व कानपुर नगर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को मैदान में उतार दिया। बसपा ने उप चुनाव से दूरी बना ली जिससे कुर्मी बाहुल्य इस सीट पर भाजपा के लिए चुनौती बन गई। इसी के चलते मतदान से दो सप्ताह पहले संगठन ने बसपा के तीन संगठन के नेताओं को भाजपा में शामिल करा लिया। इसके साथ ही संगठन ने अंदरखाने इसी सीट से रनर प्रत्याशी रहे महेन्द्र कटियार के साथ जनपद की चारों सीटों के बसपा के पूर्व प्रत्याशियों को अपने पाले में कर लिया।

जिसके चलते इन सभी ने अपने मतदातओं का वोट भाजपा के पक्ष में करने के लिए जी जान लगा दी और कड़ी टक्कर के बावजूद भाजपा की जीत हो सकी। तभी से यह कयास लगाया जा रहा था कि जल्द ही यह सभी लोग भाजपा का दामन थाम लेगें।

टिकट कटने के लगने लगे कयास
कानपुर की तीनों लोकसभा सीटों से जनता में अच्छी पकड़ रखने वाले दर्जनों विपक्षी पार्टियों के नेताओं के भाजपा में शामिल होने से पार्टी में तो खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लेकिन अब यह भी कयास लगने लगे कि तीनों लोकसभा सीट के वर्तमान सांसदों का टिकट कट सकता है। चर्चा यह है कि कानपुर नगर से वरिष्ठ नेता व पार्टी के पूर्व अध्यक्ष डा. मुरली मनोहर जोशी का अधिक उम्र होने के चलते और पार्टी की नीतियों के अनुरूप जनता से नजदीकी न बनाकर चलने के चलते अकबरपुर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले और मिश्रिख सांसद अंजू बाला का टिकट कट जाएगा। इन संभावनाओं को लेकर भाजपा के करीब एक दर्जन नेता अपनी दावेदारी के लिए भागदौड़ शुरू कर दी है। हालांकि पार्टी के नेता इस पर कुछ बोलने से मना कर रहें हैं लेकिन दबी जुबान यह जरूर कह रहें हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में कुछ बदलाव जरूर दिखेगा।

Filed Under: अन्य ख़बरें, उत्तर प्रदेश, कानपुर नगर, खबरें

अघोषित बंदी पर सर्तक रहा पुलिस प्रशासन, पुलिस कर्मी डटे रहे चौराहों पर

April 11, 2018 by Brajesh Leave a Comment

कानपुर,  अप्रैल । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में अघोषित बंदी को देखते हुए चौराहों व बाजारों के साथ सार्वजनिक स्थानों व अम्बेडकर मूर्ति के पास पुलिस मुस्तैद रही। चौकसी का आलम यह रहा कि बसों व बाजारों में घूमकर पुलिस बाहर से आने-जाने वालों पर निगरानी करती रही। पुलिस की सक्रियता के चलते ही जनपद में कहीं भी किसी तरह की हिंसक या उपद्रव की घटनाएं सामने नहीं आई।

 

भारत बंद के दौरान कानपुर जिले में मंगलवार को बंद का कोई असर नहीं दिखा। बीते दो अप्रैल में बंदी के दौरान प्रदेश के कई जनपदों में हिसंक झड़पें व उपद्रव की घटनाओं से जिले के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने सबक लेते हुए पुख्ता बंदोबस्त के इंतजाम किये गये थे। सुबह से ही सड़कां पर उतरी भारी पुलिस बल ने शहर के सभी प्रमुख चौराहों और अम्बेडकर प्रतिमाओं की सुरक्षा बढ़ाने के साथ प्रदर्शन कारियों की गिरफ्तारी लिए के लिए कमर कस रखी थी। आईजी रेंज आलोक सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार की क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम भी बंदी को लेकर प्रदर्शन करने वाले से निपटने को तैयार दिखी। पुलिस की मुस्तैदी को देख कानपुर के ज्यदातर मार्केट खुल रहे और राहगीरों को भी कोई परेशानी नहीं झेलने पड़ी।

बीट आरक्षियों ने संभाली मूर्तियों की सुरक्षा
शहर में अम्बेडकर मूर्तियों के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर लगी अन्य महापुरूषों की मूर्ति स्थलों पर थाने में तैनात बीट पुलिस को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी। एसएसपी ने बीट पुलिस कर्मियों ने सख्त निर्देश दिये थे कि किसी भी हाल में मूर्तियों के आसपास उपद्रवी न पहुंचने पाये व उन्हें नुकसान पहुंचा सके।

मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में होती रही गश्त
संवेदनशील क्षेत्रों में अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक अपने क्षेत्रों में गश्त करते रहें। उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए नागरिक सुरक्षा कोर (सिविल डिफेंस) व एसपीओ जिले के शहरी क्षेत्र व ग्रामीण इलाकों में लेखपाल, सचिव, प्रधान व कोटेदार को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पुलिस का खुफिया विभाग व सर्विलांस व साइबर सेल सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पैनी नजर बनाये रहा।

जुलूस-प्रदर्शन पर लगी रोक
अघोषित बंदी को लेकर शहर में एहतियातन पुलिस बल के साथ खुफिया भी सर्तक रहा। इस दौरान धारा 144 लागू होने के चलते बिना परमीशन जुलूस निकालने, जबरन दुकान बंद कराने व किसी भी तरह से कानून व्यवस्था को चोट पहुंचाने की कोशिश करने वालों उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के लिए पुलिस तैयार दिखी।

Filed Under: अन्य ख़बरें, उत्तर प्रदेश, कानपुर नगर, खबरें

“चीनी कितने चमच्च” शीर्षक पर नाटक का आयोजन

April 11, 2018 by Brajesh Leave a Comment

दिनांक 10 अप्रैल, 2018 को सायं 06:05 बजे से (सायं 06:40 बजे की निर्धारित अवधि में) मर्चेंट्स चैम्बर
ऑफ उत्तर प्रदेश एवं नीम ट्री मोर्निंग वाकर्स क्लब (एन.टी.एम.डब्ल्यू.सी.) संयुक्त तत्वाधान में “चीनी कितने
चमच्च” शीर्षक पर नाटक का आयोजन किया गया|


उक्त नाटक को श्री मृदुल पाण्डेय द्वारा लिखा गया था एवं मंच पर प्रस्तुत करने हेतु श्री राघव त्रिपाठी द्वारा
निर्देशित किया गया था| कुमारी आकांछा शुक्ला द्वारा रूचि- मुख्य नायिका के तौर पर, श्री मृदुल पाण्डेय
द्वारा मोहित पाण्डेय – मुख्य नायक के तौर पर एवं श्री सत्यम द्विवेदी द्वारा वेटर एवं टी.टी. की भूमिका
निभाई गयी| आयोजित नाटकीय मंचन ने समस्त दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया|
आयोजित किये गए नाटक “चीनी कितने चमच्च” के बारे में निम्नलिखित अंश इस प्रकार से है:
“आपने आज मुझे उस सच से रूबरू करवा दिया , जिसका हिस्सा हो कर भी मैं उससे अनजान था.
लड़कियां देखना और फिर उनको बहाने बना कर मना कर देना मेरे लिए एक मजाक सा था . पर
कभी सोच ही न सका की मेरी उस " ना " का किसी पर क्या असर होता है . पछतावे से भरे ये शब्द
हिस्सा हैं “ चीनी कितने चम्मच नाटक “ के . जिसका मंचन कल कानपुर दिवस के अवसर पर मर्चेंट चैम्बर
हॉल में किया गया . सिर्फ दो केंद्रीय पात्रों से सजे इस नाटक के माध्यम से न सिर्फ समाज में  शादी के नाम
पर किये जाने वाले दिखावे पर कटाक्ष किया गया , बल्कि शादी के लिए कई बार दिखाए जाने के बाद भी जब
एक लड़की  नापसंद कर दी जाती है तो इसका उसके और उसके परिवार पर क्या प्रभाव पड़ता है , इसको भी
दर्शया गया|”
लगभग 35 मिनट के नाटक ने न सिर्फ दर्शकों को गुदगुदाया बल्कि बहुत कुछ सोचने के लिए मजबूर भी
किया . “चीनी कितने चम्मच A VERSATILE STAGE DRAMA” को दर्शकों की खूब सराहना और तालियाँ
मिली|
“चीनी कितने चम्मच A VERSATILE STAGE DRAMA“ का निर्देशन श्री राघव त्रिपाठी ने किया .राघव त्रिपाठी
ने  इस नाटक को साहित्यकार स्व.प्रमोद त्रिपाठी को समर्पित किया . राघव त्रिपाठी ने कहा कि रंगमंच से आज
के युवाओं को जोड़ा जा सके एवं कानपुर की कला एवं साहित्य को एक मंच मिल सके इसलिए ये प्रयोग किया
गया है |
आयोजित नाटक का संचालन डॉ.आई.एम. रोहतगी, पूर्वअध्यक्ष, मर्चेंट्स चैम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश एवं वरिष्ठ
सदस्य, मर्चेंट्स चैम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश एवं मर्चेंट्स चैम्बर के सदस्य श्री स्वतंत्र सिंघ ने संयुक्त रूप से किया|
उपस्थित गणमान्य: उक्त नाटक में श्री जे.के. लोहिया, पूर्वअध्यक्ष एवं वरिष्ठ सदस्य, मर्चेंट्स चैम्बर ऑफ उत्तर
प्रदेश, श्री बी.के. लाहोटी, अध्यक्ष, मर्चेंट्स चैम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश, श्री बी.एम. गर्ग, उपाध्यक्ष, मर्चेंट्स चैम्बर
ऑफ उत्तर प्रदेश, श्री राजिव मेहरोत्रा, सचिव, एन.टी.एम.डब्ल्यू.सी., मर्चेंट्स चैम्बर तथा नीम ट्री मोर्निंग वाकर्स
कल्ब संस्थाओं के सदस्यगण अपने परिवारीजनों के साथ उपस्थित थे|

Filed Under: अन्य ख़बरें, उत्तर प्रदेश, कानपुर नगर

 200 कन्याओं की जांची गयी प्रतिरोधक क्षमता

April 11, 2018 by Brajesh Leave a Comment

 कानपुर नगर, सिविल लाइन स्थित हडसन स्कूल में एक हेल्थ चेकअप कैम्प का आयेाजन किया गया जिसमें होम्योपैथिक स्पेशलिस्ट डा0 हर्ष निगम द्वारा स्कूली छात्राओं का चेकअप किया गया। समाजिक सरोकार की कडी में कन्याओं की सेहत और उनके सशक्तीकरण पर जोर देते हुए होम्योपैथी के जनक डा0 सैमुनल हैनीमैन की जयंती पर इस कैम्प का आयोजन किया गया।
          डा0 हर्ष ने कहा कि जाचं के साथ ही हर बच्चे का एक हेल्थ रिर्पोट कार्ड भी बनाया गया, जिसे लेकर भविष्य में वह स्कूल के माध्यम से हे अपना फ्री सालाना चेकअप करवा सकती है साथ ही प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए होम्योपैथी दवाइयां भी फ्री प्राप्त होगी जो उन्हे स्कूल के माध्यम से ही मिलेगी। इस अवसर पर डा0 प्राची निगम, डा0 आरती, डा0 सुजाता, डा0 प्रीती, डा0 आशुतोष, डा0 नमृता के साथ डा0 देवेश मौजूद रहे।

Filed Under: अन्य ख़बरें, कानपुर नगर

 व्यापारियों के उत्पीडन को लेकर मण्डलायुक्त को दिया ज्ञापन

April 11, 2018 by Brajesh Leave a Comment

 कानपुर नगर, कानपुर उधोग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधमण्डल सरकारी विभागें द्वारा व्यापारियों के साथ किये जा रहे उत्पीडन को लेकर मण्डलायुक्त से मिला तथा ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि शहर में सरकारी विभागों द्वारा व्यापारियों का उत्पीडन चरम पर है, कुछ सरकारी विभागों के अधिकारियों द्वारा जबरन व्यापारी को प्रताडित किया जाता है।
         महामंत्री विनोद गुप्ता ने कहा व्यापारियों के सही काम को करने के बदले में भी कुछ अधिकारी सुविधा शुल्क वसूल करते है, जिन सरकारी अधिकारियों को व्यापारी द्वारा सुविधा शुल्क नही दिया जाता उन व्यापारियों का शोषण किया जाता है। वहीं दो व्यापारियों के साथ आरटीओ व केस्कों विभाग द्वारा किये गये उत्पीडन से भी अवगत कराया। समस्त समस्याओं को बताते हुए कानपुर उधोग व्यापार मण्डल के सदस्यों ने कहा कि उत्पीडन के मामलों को संज्ञान में लेते हुए व्यापारी राजू राठौर का परमिट रिन्यूवल कराने हेतु आरटीओ को तत्काल सख्त आदेश दिया जाये एवं बेकरी व्यापारी महेश नथानी पर दर्ज एफआरआर की जांच कराकर दोषियों पर कडी कार्यवाही करेंगे और निर्देश व्यापारियों को ऐसे अधिकारियों द्वारा प्रताडित होने से बचाये। इस अवसर पर मणिकानत जैन, विजय पंडित, सुनील, रोशलाल अरोडा आदि उपस्थित रहे।

Filed Under: अन्य ख़बरें, कानपुर नगर

  • 1
  • 2
  • 3
  • …
  • 538
  • Next Page »
  • ab-1
  • website-head
  • sai-1
  • ab
  • fl
  • beti-bachao

Bollywood

  • advert
  • advert

Vacancy

पूर्वोत्तर रेलवे में 4,976 पदों के लिए 15 लाख से अधिक आवेदन

धानमंत्री ने की नदियों को जोड़ने की हिमायत

हुवावे फ़ोन ने लॉन्च किया 40एमपी तीन कैमरे वाला फोन।

चैत्र नवरात्र पर बना दुर्लभ संयोग, मंदिरों में श्रद्धालुओं का लगा तांता

अयोध्या टाइम्स दिग्दर्शिका प्रदेशवासियो के सप्रेम भेंट ………………Brajesh Kumar Mourya (Chief Editor – Dainik Ayodhya Times)

उद्योग एवं व्यापार

पूर्वोत्तर रेलवे में 4,976 पदों के लिए 15 लाख से अधिक आवेदन

भारत-नेपाल, काठमांडो तक बिछेगी नयी रेल लाइन

वार्षिक उत्सव के साथ हुआ साईं का भव्य श्रृंगार।

Advertisement

Our Facebook Page

© 2018 Dainik Ayodhya Times. All Rights Reserved. | Powered by HUBTOYOU

  • Home
  • About Us
  • खबरें
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • उत्तर प्रदेश
  • खेल
  • स्वास्थ्य
  • नयी खोज
  • सिनेमा
  • कानपुर नगर
  • रोजगार
  • कार्टून
  • लेख
  • अन्य ख़बरें
  • ब्यूरो
    ▼
    • फैज़ाबाद / अयोध्या
    • फतेहपुर
    • बाँदा
  • Advertisement
  • Contact
  • News Post