Dainik Ayodhya Times

आज नहीं तो कल योगी राम मंदिर मुद्दे पर खुलकर सामने आएंगे     साध्वी प्रज्ञा को जमानत मिली, पुरोहित की अर्जी खारिज    राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मेरे नाम की अटकलें गलतः भागवत     डेमो दिखा अग्नि सुरक्षा को लेकर दमकल ने निकाली जागरूकता रैली    राष्ट्रपति ने जीएसटी से जुड़े विधेयकों को मंजूरी प्रदान की
  • Home
  • About Us
  • खबरें
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • उत्तर प्रदेश
  • खेल
  • स्वास्थ्य
  • नयी खोज
  • सिनेमा
  • कानपुर नगर
  • रोजगार
  • कार्टून
  • लेख
  • अन्य ख़बरें
  • ब्यूरो
    • फैज़ाबाद / अयोध्या
    • फतेहपुर
    • बाँदा
  • Advertisement
  • Contact
  • News Post

श्रीदेवी निधन के बाद एक बड़े राजनेता की भी हुई असामयिक मृत्यु।

February 26, 2018 by harshtandon Leave a Comment

अभी- अभी : इधर देश मना रहा था श्रीदेवी के निधन का दुख, उधर हो गई इस बड़ी हस्ती की मौत !

पूर्व कैबिनेट सचिव टीएसआर सुब्रमण्यन

रिपोर्ट आशीष कुमार

बता दें कि हाल ही में शनिवार रात को बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन हो गया, जिससे पूरा देश सदमें चले गया है, कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि इस तरह से इतनी जल्दी इस दुनिया को अलविदा कहकर चली जाएंगी चांदनी, श्रीदेवी अपने परिवार के साथ दुबई में एक शादी समारोह में गई थी जहां उनकी हार्ट अटेैक आने से मौत हो गई, लेकिन इसी के साथ-साथ एक और दुख भरी खबर सामने आ रही है जिसमेें हाल सोमवार की सुबह 79 साल के इस बड़े मंत्री की मौत हो गई.
बता दें कि यह और कोई मंत्री बल्कि पूर्व कैबिनेट सचिव टीएसआर सुब्रमण्यन थे. इनकी मौत की खबर जानकारी टीएसआर देश के सबसे बड़े अधिकारियों में से एक रहे हैं. IAS एसोसिएशन ने ट्वीट करके दी थी, साथ ही इनके मौत का दुख रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई बड़े सचिवों ने भी जताया है.
पूर्व कैबिनेट सचिव टीएसआर सुब्रमण्यन का जन्म 11 दिसंबर, 1938 को थंजावुर में हुआ था. 2013 में सुप्रीम कोर्ट टीएसआर सुब्रमण्यन समेत अन्य पूर्व अधिकारियों की याचिका पर आदेश दिया था कि ब्यूरोक्रेट्स पर राजनीतिक दबाव ना डाला जाए. और ब्यूरोक्रेट्स का कार्यकाल फिक्स किया जाए. जानकारी ेक लिए आपको बता दें कि टीएसआर सुब्रमण्यन उत्तर प्रदेश से 1961 कैडर बैच के सदस्य थे. इसके अलावा वे टैक्सटाइल मंत्रालय में भी सचिव के पद पर रह चुके थे. सितंबर, 1999 से नवंबर 2011 में इन्होंने चसीएल में नॉन एक्सक्यूटीव डॉयरेक्टर का पद भी संभाला था, इनके बारे में बताया जाता है कि सुब्रमण्यन शिव नादर यूनिवर्सिटी के चांसलर और फाउंडर मेंबर में से एक भी रह चुके हैं,
बता दें कि IAS एसोसिएशन के एक ट्वीट से जानकारी मिली है कि टीएसआर सुब्रमण्यन की मौत की खबर से सभी को काफी दुख पहुंचा हैं. वह देश के सबसे सीनियर IAS अधिकारियों में से एक थे, साथ में यह भी बताया कि इनके आंतिम संस्कार की क्रिया 5.30 बजे लोधी रोड शमशान घाट पर की जाएगी.

Filed Under: अन्य ख़बरें, उत्तर प्रदेश, कानपुर नगर, खबरें, फैज़ाबाद / अयोध्या, बलरामपुर/गोण्डा, बाँदा, मध्य प्रदेश, राष्ट्रीय, हरदोई

हिंदू लड़की को गुमराह कर मुस्लिम धर्म अपनाने को करता था मजबूर।

February 24, 2018 by harshtandon Leave a Comment

लखनऊ मड़ियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले कई दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें यह बताया जा रहा था कि पुलिस वालों ने बड़ी ही बेरहमी के साथ दो महिलाओं को जो कि रिजवान की मां और बहन है उनको लहूलुहान होने तक थाने परिसर में मारती रही।
लखनऊ (Sweta Gupta)

दैनिक अयोध्या टाइम्स की टीम ने जब इसकी की पड़ताल की तो सच बहुत ही खौफनाक निकला हमारे रिपोर्टरों ने इस खबर की पड़ताल कि तो, दूध का दूध और पानी का पानी होने में ज्यादा समय नहीं लगा। मासूम सा दिखने वाला “रिजवान कुरैशी,सबसे पहले हिंदू लड़कियों को अपने प्यार के मुंह पास में बड़ी ही खूबसूरती से फंसाता है फिर कबूल करवाता है मुस्लिम धर्म, मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार शादी होने के बाद घरवाले के बहकावे में करता है हिंदू लड़कियों से शादी. और पहली बीवी खौफ के साए में जीती है जिंदगी हद तो तब पार हो जाती है जब पहली बीवी और बच्चों पर हर समय कर देता है जानलेवा हमला।

चुकी पुलिस बेसहारा लाचार महिला कशिश कुरेशी जो कि रिजवान की पहली पत्नी है उसके साथ रिजवान और उसका पूरा परिवार पिछले कई सालों से उसे और उसके बच्चे को जान से मारने की कोशिश कर रहे थे. जिसकी भनक पुलिस को पहले ही अपने सूत्रों से लग चुकी थी

पीड़िता कशिश  के बचाव में जब पुलिस खड़ी हुई तो रिजवान और उसके परिवार ने गलत तरह से वीडियो बनवाकर मड़ियांव पुलिस को बदनाम करने की कोशिश कि और वायरल किया जो कि हमारे पड़ताल में हंड्रेड परसेंट गलत साबित हुआ।

रिजवान और उसका परिवार हिंदू लड़कियों को गुमराह कर मुस्लिम धर्म अपनाने को मजबूर करते हैं और उससे रिजवान की शादी करवा देते हैं जिसका जीता जागता सबूत वर्षा और कल्पना तिवारी उर्फ नाजिया कुरैशी जैसी पता नहीं कितने लड़कियों की जिंदगी खराब करने में लगे हुए हैं. सास और ननद ने पिछले 9 सालों में पता नहीं कितने बार कशिश जैसी कितनी ही हिंदू लको बनाया घरेलू हिंसा का शिकार.

पीड़िता घर चलाने के लिए दूसरों पर है आश्रित. नहीं मिला पति और ससुराल पक्ष का साथ लाचार पीड़िता थक हार कर आरोपी पर घरेलू हिंसा और 307 जैसे मुकदमें लड़ने को हुई मजबूर. मड़ियांव पुलिस की छवि धूमिल करने के लिए रिजवान ने बनाया अपनी मां और बहन को ढाल.

और इतना ही नहीं अपनी ही 7 वर्षीय बेटी को पुलिस और कोर्ट के सामने झूठ बोलने पर किया मजबूर. हर समय अपनी पहली पत्नी को तीन तलाक का डर दिखाकर बेरहमी से मारता पीटता रहा धर्म का डर दिखाकर करता रहा अत्याचार जब मामले को पुलिस ने संज्ञान मैं लिया तो रिजवान ने गिरी से गिरी हरकत करने में कोर कसर नहीं छोड़ी। वही पुलिस का यह भी मानना है रिजवान को इस काम के लिए विदेशों से फंडिंग हो सकती है जिसकी जांच उच्च स्तर पर की जा रही है और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Filed Under: Advertisement, Uncategorized, अंतर्राष्ट्रीय, अन्य ख़बरें, उत्तर प्रदेश, उद्योग एवं व्यापार, कानपुर नगर, कार्टून, खबरें, खेल, नयी खोज, फतेहपुर, फैज़ाबाद / अयोध्या, फोटो, बलरामपुर/गोण्डा, बाँदा, मध्य प्रदेश, राष्ट्रीय, रोजगार, लेख, सांस्कृतिक, सिनेमा, स्वास्थ्य, हरदोई

दस्यु बबली कोल गैंग से पुलिस मुठभेड़, भारी मात्रा में सामान बरामद

February 22, 2018 by harshtandon Leave a Comment

चित्रकूट । उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में आतंक का पर्याय बने साढ़े पांच लाख के कुख्यात इनामी डकैत बबली कोल गिरोह एक बार फिर चित्रकूट पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा। मारकुंडी थाना क्षेत्र के बन्दरचुआ के बेडा जंगल में पुलिस से मुठभेड़ हुई जहां से पुलिस को भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री और एक अदद राइफल व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।

सीमावर्ती इलाके में आतंक का पर्याय बन चुके साढ़े पांच लाख के इनामी डकैत बबुली कोल गैंग के सफाये के लिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की पुलिस द्वारा शुरू किये गये संयुक्त आपरेशन से दस्यु बबली कोल गैंग खासा हलकान है। गुरुवार को चित्रकूट पुलिस को दस्यु बबली कोल गैंग के मारकुंडी थाना क्षेत्र के बन्दरचुआ के बेडा जंगल में होने की खबर मिली थी। इसके आधार पर पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेन्द्र के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन क्षेत्र विनीत सिंह, थानाध्यक्ष मारकुण्डी साजिद अली एवं मानिकपुर तथा एण्टी डकैती टीम द्वारा थाना मारकुण्डी क्षेत्र के बन्दरचुआ के बेडा जंगल में कॉम्बिंग की गई। इस दौरान हुई मुठभेड़ में आईएस-262 दस्यु बबुली कोल गैंग पहाड़ एवं घने जंगलों का फायदा उठाकर भाग निकला।

पुलिस को मुठभेड़ स्थल से एक अदद राइफल 315 बोर देशी, 3 जिन्दा व एक खोखा कारतूसएक अदद मोबाइल मय चार्जर, दो जोड़ी जूता, बैग, पोलीथीन, शॉल, पानी की 2 बोतलें, पानी का एक पीपा, बाल्टी, डिब्बा, दैनिक उपयोग/खाने की भारी मात्रा में अन्य वस्तुएं तथा गैंग का लेटर पैड बरामद हुआ है। पुलिस टीम अभी भी मारकुंडी थाना क्षेत्र के जंगल में सर्चिंग अभियान चलाकर जंगल में गैंग का पीछा कर रहीं है।

इस मामले में आपरेशन क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने बताया कि साढ़े पांच लाख के इनामी डकैत बबली कोल गैंग के चित्रकूट जिले के मारकुंडी थाना क्षेत्र के बन्दरचुआ के बेडा जंगल में होने की खबर मिली थी। इसके आधार पर पहुंची पुलिस टीम ने जंगल में घेराबंदी कर दस्यु गैंग से मुठभेड़ की। घने जंगल का लाभ उठाकर गैंग भाग निकला लेकिन मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि मारकुंडी जंगल में अभी पुलिस टीम द्वारा काम्बिंग की जा रही है।

Filed Under: अन्य ख़बरें, उत्तर प्रदेश, कानपुर नगर, बाँदा

मौत के मोड़ में चली गयी 3 की जान

February 12, 2018 by harshtandon Leave a Comment

कानपुर : घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में देर रात चचेरे भाई की शादी से लौट रहे होटल संचालक व उसकी पत्नी समेत मासूम बेटी की मार्ग दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी वहीं होटल संचालक के कार चालक समेत 3 की हालत नाजुक बनी हुई है दर्दनाक हादसे के बाद शादी वाले घर मे मातम पसर गया है .

कैसे हुई दर्दनाक घटना 

जानकारी के मुताबिक कानपुर के गौशाला निवासी जगदीश यादव पेशे से वकील है उनके बेटे आशीष की शादी साढ़ क्षेत्र के पानीपुरवा  गॉव निवासी राजू यादव की बेटी छाया से 10 फरवरी को थी  जयमाल के बाद आशीष के चचेरे भाई विपिन यादव 32 वर्ष  उनकी पत्नी प्रियंका 28 वर्ष बेटी वैष्णवी 1 वर्ष व फूफा लाखन यादव व मौसेरी बहन मोनी यादव को लेकर ड्राइवर आशीष के साथ अपनी आल्टो कार से गौशाला के लिए निकल पड़े .

देर रात जब कार सवार परिवार दरगाही लाल नहर पुल मोड़ के पास पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी और टक्कर लगते ही कार चालक स्टेयरिंग पर से नियंत्रण खो बैठा और कार जाकर सड़क किनारे बने खड्ड में जा गिरी . तभी आशीष की शादी से ही लौट रहे दूसरी कार में सवार बरातियों ने आनन फानन घटना की जानकारी अन्य बरातियों को देते हुए घायलों को कार से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी .

हादसे सूचना पर शादी वाले घर मे अफरा तफरी का माहौल बन गया उधर लड़की व लड़के पक्ष के लोग घटनास्थल में पहुंच गए और हादसे में घायल हुए लोगों को साढ़ के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया . जहां पर डॉक्टरों ने विपिन ,प्रियंका व वैष्णवी को मृत घोषित कर दिया .उधर लाखन ,मोनी व कार चालक नीरज की हालत नाजुक बनी हुई है .

मोबाइल में कैद तस्वीरें बनी आखिरी यादें 

विपिन यादव गौशाला में रहते थे और उनका गौशाला चौराहे पर होटल है विपिन अपनी पत्नी प्रियंका व मासूम बेटी के साथ अपने चाचा के लड़के की शादी में सामिल हुए थे लेकिन उन्हें क्या पता ये उनके परिवार की आखिरी शादी होगी जयमाल के दौरान मोबाईल फोन में खिंची गयी तस्वीरों को देख देख कर दूल्हे समेत पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है .

मौत का मोड़ है दरगाही नहर पुल

साढ़ इलाके में ज्यादातर हादसे दरगाही लाल नहर पुल पर होते है इसकी वजह है अंधा मोड़ जिस पर किसी भी प्रकार का इंडिकेशन मॉर्क नही लगा हुआ जिससे  अंजान वाहन सवार मौत के मोड़ में अपनी जान गवां देते है .

Filed Under: अन्य ख़बरें, उत्तर प्रदेश, कानपुर नगर, बाँदा

बूंदा बांदी के बीच गिरे ओले , युवक की मौत

February 12, 2018 by harshtandon Leave a Comment

उरई । रविवार को सुबह मौसम का मिजाज जिले में अचानक बदल गया। बूंदाबांदी के साथ कहीं-कहीं ओला भी पड़े जिससे ठंडक फिर बढ़ गई। इस बीच रामपुरा क्षेत्र में आकाशीय बिजली के कहर से एक युवक की मौत हो गई।

पिछले कुछ दिनों से गरमाहट बढ़ने के बीच रविवार सुबह जब लोग जागे तो मौसम का रंग बदला दिखा। आसमान पर काली घटाएं घिर आई और ज़ोर-ज़ोर से बादल गरजने लगे। इस बीच जिले भर में हल्की बूंदाबांदी हुई लेकिन कोंच और जालौन क्षेत्र में कई जगह 5 मिनट तक बड़े-बड़े ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान हुआ। हालांकि अपर जिलाधिकारी आर. के. सिंह का कहना है कि नुकसान की जानकारी लेखपालों की रिपोर्ट मिलने के बाद हो सकेगी।

उधर रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर में आकाशीय बिजली ऊपर गिर जाने से खेत में पानी लगा रहे अनिरुद्ध यादव (22वर्ष) पुत्र बलवंत सिंह यादव की मौत हो गई। अपनी 2 बहिनों के बीच वह अकेला भाई था। उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया।

Filed Under: अन्य ख़बरें, बाँदा

महाभारत जुड़ा है शल्लेश्वर मंदिर का शिवलिंग

February 12, 2018 by harshtandon Leave a Comment

हमीरपुर  । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शल्लेश्वर मंदिर और इसमें स्थापित अति प्राचीन शिवलिंग महाभारत काल से जुड़ा हुआ है। यह पवित्र स्थान, कई ऋषि मुनियों की कर्मभूमि रही है। महाशिवरात्रि पर्व पर यहां शिव बरात निकालने की तैयारी जोरशोर से की जा रही है। बारात में लाखों लोगों की भीड़ भी उमड़ती है।

जिले के सरीला तहसील मुख्यालय में शल्लेश्वर मंदिर का वैभव हजारों साल पुराना है। यहां कभी सरीला स्टेट होती थी। यह जनपद का एक अति पिछड़ा क्षेत्र है जो अपने आप में महाभारत काल से जुड़ा है। शल्लेश्वर मंदिर और आसपास के अवशेष अपने गर्भ में एक लम्बा इतिहास छिपा है। बुन्देलखण्ड का इतिहास महाभारत काल से माना जाता है। महाभारत काल में सोलह जनपद थे जिनमें से एक जनपद चेदिन नाम से विख्यात था। जिसे अब बुन्देलखण्ड के नाम से जाना जाता है। चेदि महा जनपद की राजधानी शुक्तिमती थी। इस जनपद के प्राचीनतम राजा शिशुपाल थे जिन्हें श्रीकृष्ण ने अपने सुदर्शन चक्र से मारा था। इसी प्राचीनतम चेदिन, प्रदेश का छोटा सा हिस्सा सरीला है जिसमें अति प्राचीन शिवलिंग, शल्लेश्वर मंदिर में स्थापित है।

यहां के इतिहासकार डा.भवानीदीन ने बताया कि शल्लेश्वर धाम सरीला में प्राचीनतम शिवलिंग है। यहां पर बने मठ को देखने से प्रतीत होता है कि इसका निर्माण गुप्तकाल एवं चंदेल काल के बीच हुआ था। भगवान शिव के शिवलिंग को देखने से पता चलता है कि इसका चंदेल काल के पहले निर्माण हुआ है। मठ में गुम्बद दीवार होने से यह चंदेलकालीन प्रतीत होता है। सरीला स्टेट की वंशावली महाराज छत्रसाल से प्रारम्भ हुयी थी जो आज सरीला स्टेट हमीरपुर की एक तहसील है।

सरीला के महेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि बुन्देलखण्ड में गुप्तकाल को स्वर्ण युग माना गया है। गुप्तकाल में इस क्षेत्र में मंदिरों, गुफाओं और वास्तुकला का उदय हुआ था जबकि उससे पहले मंदिरों का उल्लेख नहीं मिलता है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र में मंदिरों का निर्माण गुप्तकाल में शुरू हुआ था और चंदेलकाल तक उसका विस्तार चरम पर था। बुन्देलखण्ड में चंदेलों का साम्राज्य 9वीं शताब्दी में स्थापित हुआ था। चंदेलकाल में प्रथम राजा चंद्रवर्धन थे जो चन्द्रवंशी क्षत्रिय थे।

बुन्देलखण्ड में सबसे ज्यादा मंदिरों का निर्माण चंदेलकाल में हुआ था। राजा परमलाल 1202 में कुतुबुद्दीन एबक से पराजित होकर कालिंजर चले गये थे। फिर ये क्षेत्र मुस्लिम शासकों के आधीन हो गया था। हर साल की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि पर्व पर शल्लेश्वर मंदिर से भगवान शिव की बारात निकाले जाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। शिव बारात की शोभायात्रा में कई हाथी और दर्जनों घोड़ों में विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां देखने के लिये लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है। कार्यक्रम के आयोजक महेन्द्र सिंह राजपूत का कहना है कि यह कार्यक्रम कई दिनों तक चलेगा। महाशिवरात्रि के महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में है।

Filed Under: अन्य ख़बरें, उत्तर प्रदेश, कानपुर नगर, खबरें, फोटो, बाँदा, सांस्कृतिक

मौरंग खनन के लिये माफियाओं, वन कर्मियों में फायरिंग

February 11, 2018 by harshtandon Leave a Comment

हमीरपुर  । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शनिवार को तड़के धसान नदी के किनारे अवैध मौरंग खनन को लेकर माफियाओं व वन कर्मियों में हवाई फायरिंग हुई जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है मगर क्षेत्र के लोग दहशत में है।

अखिलेश सरकार में हमीरपुर सहित पूरे प्रदेश में मौरंग खनन की जांच सीबीआई ने की थी। जांच के कारण अभी तक मौरंग खदानें चालू भी नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में मौरंग माफिया रात तीन बजे के बाद नदियों किनारे चोरी छिपे मौरंग खनन करते हैं। जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के झिन्ना वीरा गांव के बाहर धसान नदी किनारे वन क्षेत्र में बीती रात मौरंग माफियाओं ने मौरंग खनन शुरू किया तो मौके पर वन कर्मी आ गये। दोनों ओर से हवाई फायरिंग शुरू हो गयी। काफी देर तक चली फायरिंग से मौरंग माफिया उल्टे पांव भाग गये। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

डिप्टी रेंजर संजय शर्मा ने बताया कि वन क्षेत्र में पूरी रात गश्त कराई गई है। उनका कहना है कि मझगवां थाना क्षेत्र वन क्षेत्र में आता है जहां मौरंग माफियाओं ने वन कर्मियों की टीम पर फायरिंग की जिसके जवाब में वन कर्मियों ने भी सरकारी राइफल से हवाई फायरिंग की है। इधर इस मामले को लेकर मझगवां थाने के इंसपेक्टर सीएल चौधरी ने बताया कि अभी तक इस घटना को लेकर कोई तहरीर उन्हें नहीं मिली है। फिर भी मामले की जांच करायी जा रही है।

Filed Under: अन्य ख़बरें, उत्तर प्रदेश, बाँदा

रकार के मंशा पर फिर रहा पानी, प्रकाश मे आ रही 100नं0 की मानमानी

February 11, 2018 by harshtandon Leave a Comment

चित्रकूट.
कुछ इसी तर्ज पर मानिकपुर थाना के अन्तरगत सरैया चौकी के डायल हैन्ड्रेड (100)पुलिस के प्रकाश मे आ रहे कारनामे से लगता है कि सरकार की मंशा पर पानी फेरने पर यहाँ की 100नं0 पुलिस कोई कसर बाकी नही रखी।
जहाँ एक तरफ प्रदेश सरकार अपराधो एवं भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से आये दिन पुलिस अधिकारीयो के साथ बैठक कर सफल रणनीति बनाते है। वहीं प्रदेश के चित्रकूट जनपद के थाना मानिकपुर अन्तर्गत उक्त डायल 100 के काले कारनामो के प्रकाश मे आने के बावजूद कार्यवाही न होने से स्पष्ट है कि अपराधो पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार की मंशा पर पुलिस अधिकारी कितना संजीदा हैं ।
जानकारी के अनुसार खुले आम अपने कार्यक्षेत्र के बाहर जुआरिओ से पैसा उगाही
के लिए एकांत मे इंतजार कर रही 100नंबर पुलिस क्या जनता के हित मे कार्य कर रही है । या फिर यह सब देखने बाद लगता है की क्या उत्तरप्रदेश सरकार की कीरकीरी करने को तत्पर है आखिर उगाही कब बन्द होगी ।क्या मुख्यमंत्री जी के सपनों पर इस प्रकार के कारनामो को कर रही ये पुलिस खरी उतर पायेगी।
साथ ही सरकार के मंशा पर संजीदा दिख रहे पुलिस अधिक्षक समय समय पर निरंतर आदेश करते रहें हैं कीआम ग्रामीण जनोँ से मधुर सम्बन्ध बनाकर ग्रामीणो की समस्या सुने और उसका समाधान समय से करेँ मगर पुलिस है की अपनी आदत से मजबूर है ।
जिन कारणो से डायल हैन्ड्रेड के कारनामे कभी गाड़ी से डीजल निकालते तो कभी खड़े होकर खनन कराने की फोटो और सूचना से ग्रामीण जनता अपने आप को असुरक्षित समझकर सरकार पर तरह तरह के सवाल दागने लगी है ।
सूत्रो से मिली जानकारी केआनुसार ये क्षेत्र रैपुरा थाना मे आता है अभी कुछ दिन पहले ही ग्रामीणोँ ने अवैध मिट्टी खनन की शिकायत चौकी सरैया मे की थी मगर पुलिस का कहना था की ये बिजली पावर प्लान्ट रैपुरा मे आता है हम कार्यवाही नहीं कर सकते है । आखिर अब ये पुलिस अवैध वसूली करने क्यों जाती है। ये अपने आप मे एक बड़ा सवाल है।
ग्रामीणो के जनजुबानी से~:
जो स्वच्छ समाज को समाज का रछक बताकर समाज को दूषित करने का कार्य कर रहा है आखिर योगी राज मे इन काले कारनामो वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ अभियान कब चलेगा?

Filed Under: अन्य ख़बरें, बाँदा

बोर्ड परीक्षा के पहले दिन कहीं सख्ती तो कहीं लापरवाही

February 7, 2018 by harshtandon Leave a Comment

 लखनऊ (Pawan Sharma)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले ही दिन कुछ जगह सख्ती नजर आई तो कहीं पर खामियों का भंडार भी मिला है। कुछ क्षेत्रों में नकल की व्यवस्था न हो पाने के कारण कुछ छात्र-छात्राओं ने अपना पेपर छोड़ दिया। इस क्रम में आरएयूएमवी इंटर कॉलेज,बैजलपुर-हरपुर के सभी परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। आरएयूएमवी इंटर कॉलेज,बैजलपुर हरपुर में हाईस्कूल की 26 छात्राएं गृहविज्ञान में नामांकित थी। परीक्षा में छात्राएं अनुपस्थित रहीं।
गोरखपुर में श्रीहनुमान आचार्य कुल इंटर कॉलेज, धनौदा विशनपुर कौड़ीराम की केन्द्र व्यवस्थापक गीता राय की हृदयगति रुक जाने से मंगलवार को निधन हो गया। उनकी तबितय खराब थी। सुबह परिजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। ऐसे में वरिष्ठ शिक्षक वीरेंद्र राय को केंद्र व्यवस्थापक का चार्ज दिया गया है।

देवरिया के पथरदेवा ब्लॉक क्षेत्र में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इसमें बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन मंगलवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल गृह विज्ञान तथा इंटरमीडिएट साहित्यिक हिंदी की परीक्षा कराई गई। ब्लॉक क्षेत्र के विद्यालयों में कुल 3186 छात्र पंजीकृत थे, इसमें से कुल 610 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी।

वहीं, फैजाबाद जिले के 20 छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा छोड़ दी। करोरे इंटर कॉलेज सरियावां के 18 में से केवल तीन बच्चों ने ही परीक्षा दी। यही हाल अन्य स्कूलों का भी रहा। वहीं लखीमपुर के सरदार पटेल इंटर कॉलेज ममरी में 48 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। गुरुकुल इंटर कॉलेज मढ़िया के 26, कमलापति गुरुप्रसाद इंटर कॉलेज सिकंदराबाद के 23 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी। इस तरह जिले में जिले में करीब 15 फीसदी छात्र अनुपस्थित रहे।

कैमरा न चलने के कारण रुकी परीक्षा
प्रतापगढ़ में उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में सगरासुन्दरपुर बाजार गिरधर सहाय में सरदार लौह पुरुष इंटर कॉलेज में परीक्षा कैमरा न चलने से वहां पहुंचे डोआईओएस ने परीक्षा को रोक दिया। इसके बाद में वहां का ठीक कैमरा कराने के लिए तुरंत ही इंजीनियर को बुलाया गया। इसके साथ स्कूल से मोबाइल और स्टोर रूम से पुस्तकें बरामद होने पर स्टोर रूम को सील कर दिया गया।

रामपुर में शिक्षक भी रहे अनुपस्थित
रामपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही अव्यवस्था दिखी, यहां के खुर्शीद इण्टर कॉलेज में 17 वित्तविहीन शिक्षक ड्यूटी से गैरहाजिर रहे। इसका अन्य शिक्षिकाओं ने कड़ा विरोध किया। यहां स्टाफ कम होने की वजह से प्रश्न पत्र 30-40 मिनट विलंब से बंटे, जिसको लेकर कुछ छात्राओं ने हंगामा किया। बलरामपुर जिले में भी काफी संख्या में परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली में गृहविज्ञान विषय की परीक्षा में 400 से अधिक छात्राएं नदारद रहीं।

जनपद शामली के कस्बा थानाभवन स्थित लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा 12वीं व कक्षा 10वीं की छात्राओं ने सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर सवाल खड़ा किया और कॉलेज के बाहर हंगामा करते हुए कॉलेज मैनेजमेंट पर आरोप लगाया कि उनका सीटिंग प्लान अचानक से बदलकर उनको पेपर लगभग एक घंटा देरी से दिया गया। इसके चलते उनका पेपर अधूरा रह गया। वहीं, अमेठी में पेपर दे रही छात्रा की हालत बिगड़ने के बाद भी स्कूल प्रशासन ने कोई मदद नहीं की और वो दर्द से तड़पती रही। औचक निरीक्षण पर पहुंचे एएसपी ने छात्रा को तड़पता देखा तो स्कूल प्रशासन को फटकार लगाते हुए एसएचओ की जीप से उसे हास्पिटल पहुंचवाया।

Filed Under: अन्य ख़बरें, उत्तर प्रदेश, कानपुर नगर, खबरें, फतेहपुर, फैज़ाबाद / अयोध्या, बलरामपुर/गोण्डा, बाँदा

हमीरपुर में 810 छात्र-छात्राओं ने छोड़ी परीक्षा

February 7, 2018 by harshtandon Leave a Comment

हमीरपुर । यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई हैं। परीक्षा की पहली पाली में हाईस्कूल के गृह विज्ञान और इंटरमीडिएट में हिन्दी प्रथम का पेपर था। सीसीटीवी से निगरानी और सख्ती की वजह से जिले में हाईस्कूल-इंटरमीडिएट के 810 स्टूडेंट परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे। सर्वाधिक इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा छोड़ी है।
जिला विद्यालय निरीक्षक रतन सिंह ने बताया कि पहली पाली में हाईस्कूल के 5,512 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 5,164 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 348 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इसी तरह इंटरमीडिएट के 6,552 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 6,090 परीक्षार्थी ही हिन्दी प्रथम प्रश्न पत्र के पेपर में शामिल हुए, जबकि 462 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गए। जिले में पहली बार 40 परीक्षा केन्द्रों में बोर्ड परीक्षाएं तीसरी आंख की निगरानी में कराए जाने के कारण परीक्षार्थी डरे हुए हैं।

निरीक्षक का कहना है कि कई परीक्षा केन्द्रों का दौरा करने के साथ ही संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर पैनी नजर रखी गई है ताकि नकल विहीन परीक्षाएं सम्पन्न हो सके। उड़न दस्ते की चार टीमों ने भी परीक्षा केन्द्रों में छापामारी की है। जिले में नकल विहीन परीक्षाएं सम्पन्न कराने के लिए 40 केन्द्र व्यवस्थापकों के अलावा 40 परीक्षा प्रभारी, 40 सह-परीक्षा प्रभारी, 120 आंतरिक सचल दल, 12 सदस्य सचल दल बनाए गए हैं। वहीं, 1575 माध्यमिक शिक्षक, 737 बेसिक शिक्षक भी तैनात किए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों में स्थानीय अभिसूचना कर्मी भी नजर रख रहे हैं।

Filed Under: अन्य ख़बरें, उत्तर प्रदेश, कानपुर नगर, बाँदा

  • 1
  • 2
  • 3
  • …
  • 14
  • Next Page »
  • ab-1
  • website-head
  • sai-1
  • ab
  • fl
  • beti-bachao

Bollywood

  • advert
  • advert

Vacancy

हिंदू लड़की को गुमराह कर मुस्लिम धर्म अपनाने को करता था मजबूर।

बिना टेंशन के करें आवेदन, Fee हो जाएगी वापस

बिना टेंशन के करें आवेदन, Fee हो जाएगी वापस

अन्य ट्रेनों में भी लगाए जाएंगे राजधानी और शताब्दी जैसे डिब्‍बे…

पार्लियामेंट में गरमागरम बहस के बीच गूंजेगी नौनिहालों की किलकारी, जानिये क्यों…?

रेल मंत्रालय ने दुनिया के सबसे बड़े भर्ती अभियानों में से एक की घोषणा की  

उद्योग एवं व्यापार

उत्तराखंड में इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में मिलेगी छूट

हिंदू लड़की को गुमराह कर मुस्लिम धर्म अपनाने को करता था मजबूर।

सिनेमाघर के अंदर फेंका गया पेट्रोल बम, आग लगाने की थी मंशा

Advertisement

Our Facebook Page

© 2018 Dainik Ayodhya Times. All Rights Reserved. | Powered by HUBTOYOU

  • Home
  • About Us
  • खबरें
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • उत्तर प्रदेश
  • खेल
  • स्वास्थ्य
  • नयी खोज
  • सिनेमा
  • कानपुर नगर
  • रोजगार
  • कार्टून
  • लेख
  • अन्य ख़बरें
  • ब्यूरो
    ▼
    • फैज़ाबाद / अयोध्या
    • फतेहपुर
    • बाँदा
  • Advertisement
  • Contact
  • News Post