अभी- अभी : इधर देश मना रहा था श्रीदेवी के निधन का दुख, उधर हो गई इस बड़ी हस्ती की मौत !
रिपोर्ट आशीष कुमार
बता दें कि हाल ही में शनिवार रात को बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन हो गया, जिससे पूरा देश सदमें चले गया है, कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि इस तरह से इतनी जल्दी इस दुनिया को अलविदा कहकर चली जाएंगी चांदनी, श्रीदेवी अपने परिवार के साथ दुबई में एक शादी समारोह में गई थी जहां उनकी हार्ट अटेैक आने से मौत हो गई, लेकिन इसी के साथ-साथ एक और दुख भरी खबर सामने आ रही है जिसमेें हाल सोमवार की सुबह 79 साल के इस बड़े मंत्री की मौत हो गई.
बता दें कि यह और कोई मंत्री बल्कि पूर्व कैबिनेट सचिव टीएसआर सुब्रमण्यन थे. इनकी मौत की खबर जानकारी टीएसआर देश के सबसे बड़े अधिकारियों में से एक रहे हैं. IAS एसोसिएशन ने ट्वीट करके दी थी, साथ ही इनके मौत का दुख रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई बड़े सचिवों ने भी जताया है.
पूर्व कैबिनेट सचिव टीएसआर सुब्रमण्यन का जन्म 11 दिसंबर, 1938 को थंजावुर में हुआ था. 2013 में सुप्रीम कोर्ट टीएसआर सुब्रमण्यन समेत अन्य पूर्व अधिकारियों की याचिका पर आदेश दिया था कि ब्यूरोक्रेट्स पर राजनीतिक दबाव ना डाला जाए. और ब्यूरोक्रेट्स का कार्यकाल फिक्स किया जाए. जानकारी ेक लिए आपको बता दें कि टीएसआर सुब्रमण्यन उत्तर प्रदेश से 1961 कैडर बैच के सदस्य थे. इसके अलावा वे टैक्सटाइल मंत्रालय में भी सचिव के पद पर रह चुके थे. सितंबर, 1999 से नवंबर 2011 में इन्होंने चसीएल में नॉन एक्सक्यूटीव डॉयरेक्टर का पद भी संभाला था, इनके बारे में बताया जाता है कि सुब्रमण्यन शिव नादर यूनिवर्सिटी के चांसलर और फाउंडर मेंबर में से एक भी रह चुके हैं,
बता दें कि IAS एसोसिएशन के एक ट्वीट से जानकारी मिली है कि टीएसआर सुब्रमण्यन की मौत की खबर से सभी को काफी दुख पहुंचा हैं. वह देश के सबसे सीनियर IAS अधिकारियों में से एक थे, साथ में यह भी बताया कि इनके आंतिम संस्कार की क्रिया 5.30 बजे लोधी रोड शमशान घाट पर की जाएगी.