अखिलेश सरकार में हुई हथकरघा विभाग की 152 भर्तियां निरस्त
-आवेदनकर्ताओं की सूची गायब मिलने व लिखित परीक्षा आयोजित न होने से खुला घोटला
कानपुर, 02 जनवरी । उत्तर प्रदेश की पूर्व सपा सरकार में हथकरघा विभाग में हुई टेक्नीशियन व क्लर्क पदों पर हुई 150 से अधिक भर्तियों को निरस्त कर दिया है। यह आदेश भर्ती प्रक्रिया में बिना लिखित परीक्षा कराने व बरती गई अनियमितताओं पर खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने दिये हैं।
पूर्व की अखिलेश सरकार में लखनऊ में हुए रिवीर फ्रंट प्रोजेक्ट में हुए घोटाले के बाद सूबे में 2016 में हथकरघा विभाग में निकाली गई भर्तियों में घोटाला सामने आया है। यह घोटाला उस वक्त खुलकर सामने आया जब भर्ती प्रक्रिया की जांच मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मंत्री खादी और ग्रामोद्योग सत्यदेव पचौरी ने कराई। भर्ती के दौरान पूर्व सरकार ने सभी नियम-कायदों को ताक पर रखते हुए बिना लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के कर दी गई।
अखिलेश सरकार ने केवल मेरिट के आधार पर टेक्नीशियन व क्लर्क पदों पर आवेदकों का चयन कर दिया। शुरूआती जांच में यह भी आया है कि मेरिट तैयार करने में भी बड़ा घालमेल किया गया। इस बीच पूरी तरह से अनियमितता कर हो रही भर्ती प्रक्रिया उस वक्त फंस गई जब सूबे में विधानसभ चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गई। आचार संहिता जारी होते ही 152 पदों पर हुई इन भर्तियों के नियुक्तिपत्र जारी नहीं हो सके।
विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में बनी भाजपा की सरकार में बने मंत्री सत्यदेव पचौरी के पास जब भर्ती प्रक्रिया के नियुक्तिपत्र जारी करने की फाइल अनुमोदन को पहुंची तब पूरा इस भर्ती घोटाले की कलई खुल गई। मंत्री ने अफसरों से भर्ती को लेकर हुई पूरी आवेदन प्रक्रिया की जानकारी करते हुए जांच कराई तो पता चला कि आवेदन करने वालों की सूची ही गायब है। इसको आधार मानते हुए मंत्री ने तुरंत भर्तियों को निरस्त करते हुए मामले से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
चयनितों ने ली कोर्ट की शरण
भर्ती निरस्त होने की जानकारी मिलते ही चयनित होने वाले अभ्यर्थियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अभ्यर्थियों ने पूर्व सपा सरकार में हुई इस भर्ती को पूरी तरह से नियमानुसार होने का दावा पेश किया।
इस मामले में खादी एंव ग्रामोद्योय मंत्री सत्यदेव पचौरी ने बताया कि सरकार ने कोर्ट में भर्ती के खिलाफ अपना पक्ष रखने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। भर्ती में बरती गई अनियमितता को जांच पूरी करा ली है। इसके साथ ही कानूनी सलाह भी ले ली गई है। सरकार अपनी बात को सच साबित करने के लिए कोर्ट में पैरोकारी को तैयार है।
जरा सोचिए – विज्ञान हमे कहाँ ले आया ?*
पहले :- वो कुँए का मैला कुचला पानी पीकर भी 100 वर्ष जी लेते थे
अब :- RO का शुद्ध पानी पीकर 40 वर्ष में बुढे हो रहे है
◆◆◆◆ ●●●● …….
पहले :- वो घाणी का मैला सा तैल खाके बुढ़ापे में भी मेहनत कर लेते थे।
अब :- हम डबल-ट्रिपल फ़िल्टर तैल खा कर जवानी में भी हाँफ जाते है
◆◆◆◆ ●●●● …….
पहले :- वो डले वाला नमक खाके बीमार ना पड़ते थे।
अब :- हम आयोडीन युक्त खाके हाई-लो बीपी लिये पड़े है
◆◆◆◆ ●●●● …….
पहले :- वो नीम-बबूल कोयला नमक से दाँत चमकाते थे और 80 वर्ष तक भी चब्बा-चब्बा कर खाते थे
अब :- कॉलगेट सुरक्षा वाले रोज डेंटिस्ट के चक्कर लगाते है
◆◆◆◆ ●●●● …….
पहले :- वो नाड़ी पकड़ कर रोग बता देते थे
अब :- आज जाँचे कराने पर भी रोग नहीं जान पाते है
◆◆◆◆ ●●●● …….
पहले :- वो 7-8 बच्चे जन्मने वाली माँ 80 वर्ष की अवस्था में भी खेत का काम करती थी।
अब :- पहले महीने से डॉक्टर की देख-रेख में रहते है फिर भी बच्चे पेट फाड़ कर जन्मते है
◆◆◆◆ ●●●● …….
पहले :- काले गुड़ की मिठाइयां ठोक ठोक के खा जाते थे
अब :- खाने से पहले ही सुगर की बीमारी हो जाती है
◆◆◆◆ ●●●● …….
पहले :- बुजर्गो के भी घुटने नहीं दुखते थे
अब :- जवान भी घुटनो और कन्धों के दर्द से कहराता है
◆◆◆◆ ●●●● …….
समझ नहीं आता ये विज्ञान का युग है या अज्ञान का ?
जोक्स की दुकान
😂😂😂😂😂
एक चोर – चोरी कर के,
घर से जा ही रहा था
की…..
बच्चे की आँख खुल गयी…
और बच्चा बोला :
स्कूल बैग भी ले जा कमीनें,
वरना शोर मचा दूँगा..
….??😀😀
😜😜😜😜😜😜
____________
👨पापा – “बेटा, आज
तेरी मम्मी इतनी चुप-चुप क्यों बैठी है ?”
👦बेटा – “मेरी गलती से
👨पापा – “नालायक,
ऐसा क्या किया तूने ?”
👦बेटा – “मम्मी ने लिपस्टिक
मांगी थी … मैंने गलती से ‘फेवीकिक दे
दी !!!”
👨पापा – “जुग-जुग जियो मेरे लाल …
भगवान ऐसा बेटा सबको दे😝😜
____________
पप्पू कार धो रहा था
तभी पास से आण्टी गुजरी आैर पूछा” कार धो रहे हो “…😁😁
” नही पानी दे रहा हूं, शायद बडी होकर बस बन जाए…
आण्टी बेहोश😝😝
____________
मैंने ज़िन्दगी में जितना भी सफर
किया है
उससे मुझे एक बात का अनुभव हुआ है
*
*
कि ट्रेन कभी पंचर नहीं होती😂😂😂😂
____________
कितना रोया था वो लड़का महबूबा को मोबाइल गिफ्ट करके…
जब रात 3 बजे तक वो सुनता रहा.. आप के द्वारा डायल नम्बर दूसरी लाइन पर व्यस्त है ✋ 😝 ✋ 😝
____________
लड़का : कल से हम कही और मिलेंगे ।😘
लड़की : 😕क्यों ?
लड़का : बड़े ज़ालिम है तेरी गली के बच्चे..😐
लड़की : क्यों क्या हुआ ?
लड़का : कुत्ते पीछे लगा कर कहते है
“जब प्यार किया तो डरना क्या.. “😃😂😜
___________
अध्यापिका- एक दिन ऐसा आएगा जब पृथ्वी पर पानी नही रहेगा। सब जीव नष्ट हो जाएंगे।
पृथ्वी तबाह हो जाएगी।
.
.
पप्पु – मैडम जी,
उस दिन ट्यूशन आना है क्या? 😆😆😆😆
___________
😝
पत्नी चांदनी रात में अपने पति के
साथ लेटी थी 😍
पत्नी – जानू तुम्हें मुझमें क्या अच्छा लगता है…? 😊
पति – मुझे तुमसे जुडी हर चीज़ अच्छी लगती है डार्लिंग…😉
पत्नी – जैसे कि बताओ ना…?😊😍
पति –
जैसे तुम्हारी छोटी बहन प्रिया…😋😍
तुम्हारी मौसी की लड़की शालू…😜😜
तुम्हारी मामी की लड़की शीतल।.😄😄
तुम्हारी बुआ की लड़की नेहा..😂😂
तुम्हारे पडोसी की बेटी ममता…😁😁
तुम्हारी सहेली पिंकी…😋
पति के दोनों घुटनों और जबडे का इलाज चल रहा है 👊👋
😂😂😂😂😂
सुपरकिड शिवा ने कानपुर में किया सुपर आगाज।
माॅल में शिवा के साथ बच्चों ने बिताया मनोरंजक पल।
मौका था सुपरकिड शिवा और बच्चो के साथ एक यादगार लम्हों का जो हर एक नन्हे नौनिहालों के लिए बेहद शानदार ख्वाहिशों की श्रेणी में आरजू होती है।
रिपोर्टर: हरिओम द्विवेदी कानपुर:- जेड स्क्वायर्ड माॅल पहुंच कर सुपरकिड शिवा ने बच्चों को अपना दीवाना कर उन्हे अपने मुरीद बना दिया। उन्होने बच्चों के साथ जमकर मस्ती की, बच्चों ने भी शिवा के साथ सेल्फी खिचकर इस अवसर पर बच्चों को उपहार भी भेंट किया गया।
इस दौरान बताया गया कि नए साल पर सुपरकिड शिवा टीवी के लिएि निर्मित अपनी पहली मूवी शिवा द सीक्रेट वल्र्ड आफ वेदास सिटी के साथ बच्चों को वेदास सिटी की रहस्यमयी दुनिया में ले जा रहे है जिसे शिवा ने बच्चों के साथ साझा किया तथा बताया कि 31 दिसम्बर को सुबह साढे 11 बजे यह मूवी निकलओडियन पर प्रसारित होगी जिसे बच्चे जरूर देखे। शिवा ने अपने रोमांचक अनुभवों और इस रहस्यमयी दुनिया के बारे में बच्चों को बताकर रोमांचित कर दिया तथा बताया कि शिवा की साहसिक यात्राओं ने पूरे देश के बच्चो को साहसी और रचनात्मक बनने की प्ररेणा दी। वहीं शिवा ने माॅल में बच्चो के साथ जमकर खूब मस्ती की। बच्चों के साथ अभिभावको ने भी शिवा के साथ सेल्फी ली।
बीवी के आगे माँ रद्द हो गई
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई, 🌷🌷
🌷 बीवी के आगे माँ रद्द हो गई !🌷
🌷 बड़ी मेहनत से जिसने पाला,🌷
🌷 आज वो मोहताज हो गई !🌷
🌷 और कल की छोकरी, 🌷
🌷 तेरी सरताज हो गई !🌷
🌷 बीवी हमदर्द और माँ सरदर्द हो गई !🌷
🌷 🌷वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!!🌷🌷
🌷 पेट पर सुलाने वाली, 🌷
🌷 पैरों में सो रही !🌷
🌷 बीवी के लिए लिम्का,🌷
🌷 माँ पानी को रो रही !🌷
🌷 सुनता नहीं कोई, वो आवाज देते सो गई !🌷
🌷 वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!!🌷🌷
🌷 माँ मॉजती बर्तन, 🌷
🌷 वो सजती संवरती है !🌷
🌷 अभी निपटी ना बुढ़िया तू , 🌷
🌷 उस पर बरसती है !🌷
🌷 अरे दुनिया को आई मौत, 🌷
🌷 तेरी कहाँ गुम हो गई !🌷
🌷🌷वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!🌷🌷
🌷अरे जिसकी कोख में पला, 🌷
🌷 अब उसकी छाया बुरी लगती,🌷
🌷 बैठ होण्डा पे महबूबा, 🌷
🌷 कन्धे पर हाथ जो रखती,🌷
🌷वो यादें अतीत की, 🌷
🌷 वो मोहब्बतें माँ की, सब रद्द हो गई !🌷
🌷🌷वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!🌷🌷
🌷 बेबस हुई माँ अब, 🌷
🌷 दिए टुकड़ो पर पलती है,🌷
🌷अतीत को याद कर, 🌷
🌷 तेरा प्यार पाने को मचलती है !🌷
🌷 अरे मुसीबत जिसने उठाई, वो खुद मुसीबत
हो गई !🌷
🌷 🌷वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!🌷🌷
🌷 मां तो जन्नत का फूल है,🌷🌷
प्यार करना उसका उसूल है ,🌷
🌷दुनिया की मोह्ब्बत फिजूल है ,🌷
🌷 मां की हर दुआ कबूल है ,🌷
🌷 मां को नाराज करना इंसान तेरी भूल है ,🌷
🌷 मां के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है ,❤
🌷अगर अपनी मां से है प्यार तो 🌷
कानपुर का खतरनाक शायर
तुम्हारे हुस्न के मोतीझील में फंसकर
तेरे इश्क में परेड किये जाता है😜
दिल धड़कता था कभी घंटाघर सा
अब यादों का भैरवघाट बना जाता है😜
तुम लगती हो जैसे गिलौरी चौरसिया की
यहाँ ठग्गू के लड्डू सा मुंह हुआ जाता है🤣
तेरी सूरत के इस्काँन मंदिर को देखकर
मेरा मन भी ब्लूवर्ड सा मचल जाता है🤣
चहकती हो तुम मालरोड की शाम सी
मेरा प्यार यहाँ कबाड़ी मार्कट सा हुआ जाता हैं😝
तेरी पतली कमर है जैसे गलियाँ चमनगंज की
उस पर मेरा दिल अफीमकोठी के जाम सा रुक जाता है😂
बदन है खूबसूरत तुम्हारा फूलबाग सा
और ये आशिक नौबस्ता की धूल में नहाये जाता है।
नहीं खुलती सोमवार को जब गुमटी
तेरी ग़ुस्से से मेरा मन बर्रा जाता है।
हर शाम जब होता है दर्शन पूर्वा तेरा
मन मेरा 80 फ़िट रोड जितना हो जाता है।
ओर जब देख देख लेता है तेरा बाप कर्नल गंज मुझे
लाठी से उसकी मेरा कल्याण पूर हो जाता है!
बीजेपी विधायक ने कराया लडके लडकियों में KISS कंपटीशन
झारखंड में एक बीजेपी विधायक ने खुलके मैदान में लडके लडकियों में KISS कंपटीशन कराकर एक नयी परम्परा की शुरुआत की है जिसको देखने हजारो की संख्या में लोग दौड़ पड़े झारखंड के सिदो-कान्हू मेले में आयोजित यह अनोखी चुंबन प्रतियोगिता में 18 जोड़ों में भाग लिया जिन्होंने हजारों लोगों के सामने निसंकोच होकर एक दुसरे को किस किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिदो-कान्हू मेले में आयोजित यह अनोखी चुंबन प्रतियोगिता आकर्षण का केन्द्र रही. इस इलाके में ऐसी प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की गई थी जिस वजह से इसे देखने भारी भीड़ उमड़ी. इस प्रतियोगिता में 18 जोड़ों में भाग लिया जिन्होंने हजारों लोगों के सामने निसंकोच होकर किस किया.
किस करने से संकोच दूर होगा: मरांडी
इसी साल हुए लिट्टीपाड़ा उपचुनावों में जीते झामुमो विधायक साइमन मरांडी ने इस चुंबन प्रतियोगिता के बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “प्रेम और आधुनिकता को बढ़ावा देने के लिए यह प्रतियोगिता कराई गई है. आदिवासी समाज के लोग संकोची होते हैं. ऐसे में पति-पत्नी के सार्वजनिक तौर पर चुंबन प्रतियोगिता में भाग लेने से न सिर्फ संकोच दूर होगा, बल्कि आपसी प्रेम भी बढ़ेगा.”
उन्होंने आगे कहा, “अपने दिल की बात न बता पाने के कारण आदिवासियों में पिछले कुछ वर्षों से पति-पत्नी के बीच झगड़े और तलाक के मामले बढ़े हैं. पढ़े-लिखे न होने के कारण आदिवासी अपने परिवार को सामाजिक ढांचे में ढाल नहीं पाते हैं. इससे उनके व्यवहार और पारिवारिक रिश्ते कमजोर हो जाते हैं. इस तरह की प्रतियोगिता उनके मन के संकोच को दूर करेगी.”
आपको बता दें कि पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा के तालपहाड़ी में आयोजित इस चुंबन प्रतियोगिता में महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के जिलाध्यक्ष श्याम यादव भी मौजूद थे.
बीजेपी विधायक का जमकर विरोध हुआ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चुंबन प्रतियोगिता का विरोध भी जमकर हुआ. हिन्दू जागरण मंच और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इस आयोजन का मुखर विरोध किया. हिन्दू जागरण मंच के संताल परगना प्रभारी मुकेश कुमार शुक्ला ने कहा, “आदिवासी समाज को दिग्भ्रमित करने व इसे बदमान करने का कुचक्र रचा जा रहा है. इसे किसी भी हाल में चलने नहीं दिया जाएगा. यह सब ईसाई मिशनरी के इशारे पर किया जा रहा है.” मुकेश कुमार ने प्रतियोगिता में मौजूद दोनों झामुमो विधायकों के खिलाफ आंदोलन चलाने की धमकी भी दी है. इसके साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने इन दोनों विधायकों पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री से अपील भी की है.
लिट्टीपाड़ा के बीजेपी नेता साहेब हांसदा ने कहा, “डुमरिया सिदो-कानू मेला में संथाल आदिवासी समाज और संस्कृति को स्थानीय विधायक ने चुंबन प्रतियोगिता आयोजित कर तार-तार कर दिया. संथाल समाज में युवक-युवती में एक दूसरे को चुंबन लेने या हाथ मिलाने की कोई परंपरा नहीं है. संथाल समाज में एक गलत परम्परा चालू कर यहां के युवा युवतियों को दिग्भ्रमित करने की विधायक की नई चाल है.
मोदी युग का लोकतंत्र : मुद्दे नहीं सिर्फ जीत की हवस हावी
✓गुजरात में युवाओं को 5500 रू फिक्स वेतन क्यों मिलता है ? :राहुल गांधी
मोरवी में बाढ़ पीड़ितों को देखने श्रीमती इंदिरा गांधी मुंह पर रुमाल रख कर आयी थीं : परम श्रद्धेय मोदी जी
✓गुजरात के आदिवासियों से मोदी जी ने वादा किया वे 55000 करोड़ रु आदिवासियों के विकास के लिए देंगे परन्तु मोदी जी ने आज तक 1 रू नहीं दिया : राहुल गांधी
कांग्रेस को ओरंगजेब मुबारक : परम श्रद्धेय मोदी जी
✓मोदी जी ने 1 लाख 30 हज़ार करोड़ रुपया उद्योगपतियों का तो माफ़ कर दिया, गुजरात के किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं हुआ ? : राहुल गांधी
मुझे कांग्रेस ने नीच जाति का कहा ये गुजरात का अपमान है: परम श्रद्धेय मोदी जी
✓मोदी राज में गुजरात के बच्चे कुपोषित क्यों हैं ? : राहुल गांधी
मैं गुजरात का बेटा हूं,मुझे गुजरात का कर्ज चुकाना है : परम श्रद्धेय मोदी जी
✓राफेल सौदे में मोदी सरकार ने कितना खाया, जो ठेका सरकारी hal को दिया जा सकता था वो मोदी जी ने अपने मित्र को क्यों दिलाया ? : राहुल गांधी
राहुल गांधी 24 मन्दिर घूम आए, गुजरात की जनता सब समझती है :परम श्रद्धेय मोदी जी
कहने का अर्थ ये की मोदी जी ने पूरे चुनाव के दौरान गुजरात मॉडल की कोई चर्चा नहीं की,विकास के किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया, और हार की घबराहट में चुनाव के डीएनए ‘ मेनिफेस्टो ‘ को भी भूल गए।
NAGAR NIGAM PARSAD ADVT. RATE
- 1
- 2
- 3
- …
- 5
- Next Page »