सण्डीला/हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)बेनीगंज कोतवाली में दुबई से आये दो संदिग्ध युवको को कोरोना वाइरस लेकर मोहल्ले मे हल चल मची हुयी थीं।सूचना पर स्थानीय पुलिस कर्मियो के साथ स्वास्थ्य कर्मचारियो ने पहुच कर दवाई देकर घर मे रहने की सलाह दी है।
मालुम हो कि राजकुमार कनौजिया पुत्र रामसहाय कनौजिया निवासी कायस्थ टोला निवासी 1 फरवरी को दुबई से बेनीग्ंज नगर को आया था ।इसको लेकर मोहल्ले के लोग मिल जुल नही रहे और दुरी बनाये हुये थे।वही राजकुमार कनौजिया पुत्र सुन्दर लाल कनौजिया निवासी मोहल्ला चमार्ंन टोला 7 मार्च को आया था ।इन दोनो युवको को लेकर नगर मे तरह तरह की चर्चा हो रही है वही स्वास्थ्य बिभाग महज नार्मल बीमारी बताकर व दवा देकर घर पर रहने की नसीहत देकर अपना पल्लू झाड़ लिया।
इस सम्बन्द्ध में कोथावा सी एच सी प्रभारी विपुल वर्मा ने बताया की बेनीग्ंज नगर मे वाहर से आये दो युवक नार्मल बीमारी से पीडित हे ।जिन्हे दवा दे दी गयी है ।जल्द ही स्वस्थ हो जायेगे।