रोटरी क्लब ऑफ कानपुर वेस्ट और मैक्स हेल्थ केयर की ओर से ब्रेन अटैक और हार्ट डिवाइस के इलाज के साथ-साथ हृदय संबंधी रोगों से बचने के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश रहा। ब्रेन हार्ट जैसी गंभीर बीमारियों के विशेषज्ञों द्वारा एडवांस टेक्नोलॉजी के बारे में विशेष जानकारियों और पौष्टिक खानपान से रोगियों को बचाने के लिए टॉक टू टॉक में क्लब के मेंबरों की तमाम जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
संवाददाता:हरिओम द्विवेदी:-कानपुर के मैकरॉबटगंज स्थित होटल में विशेषज्ञों ने क्लब के सदस्यों को पौष्टिक खानपान के साथ बेहतर तकनीकी इलाज की जानकारी और व्याम करने की सलाह से रोग दूर करने की जानकारी दी। डॉ पुनीत अग्रवाल ने क्लब के मेंबर को तनाव से दूर रहने की टिप्स दी।
वही डॉ एसके कटियार ने बताया कि ह्रदय रोगों से बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण खानपान एवं व्यायाम वहीं डॉ विवेक कुमार ने एआर्टिक वॉल्व को पेरिफेरल आर्टियल के जरिए इप्लांट करने की जानकारी दी। वही आईएमए अध्यक्ष डॉ रीता मित्तल डॉक्टर एससी अग्रवाल डॉक्टर कुणाल सहाय ने स्वस्थ जीवन जीने की सलाह दी और संतुलित व्यायाम करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर आई एम ए अध्यक्ष गीता मित्तल डॉक्टर एससी अग्रवााााल डॉ कुणाल सहाय नेे अपनेेेे-अपने विचार व्यक्त किए।