हौसले इतने बुलंद कि हाथ बढ़ाकर आकाश को छू लेने का इरादा !
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने 10वीं परीक्षा के परिणाम आज cbseresults.nic.in पर 12 बजे जैसे ही घोषित हुुुआ छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इस बार सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर चार छात्रों ने टॉप किया है जिसमें दो उत्तर प्रदेश हैं और खास बात यह भी है कि दोनों ही लड़कियां हैं।
-
सीबीएसई 10वीं टॉपर-
नाम————-स्कूल का नाम———प्राप्तांक
- प्रखर मित्तल- डीपीएस, गुड़गांव- 499/500
- रिमजिम अग्रवाल- आरपी पब्लिक स्कूल, बिजनौर (यूपी)-499/500
- नंदिनी गर्ग – स्कोटिश इंटरनेशनल स्कूल, शामली (यूपी)- 499/500
- श्रीलक्ष्मी जी – भवन विद्यालय, कोच्चि- 499/500
इससे पहले 26 मई को सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट जारी हुए थे जिसमें यूपी (नोएडा) की ही छात्रा मेघना श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया लेवल पर टॉप किया था। यानी इस साल सीबीएसई के परीक्षा परिणामों में यूपी की होनहार बेटियों का दबदबा रहा।
सीबीएसई ने रिजल्ट जारी करने के साथ ही जानकारी दी थी कि 10वीं परीक्षा 2018 में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट आज शाम 4 बजे के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in या results.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।