CBSE 10th: 4 टॉपर्स में से 2 यूपी के होनहार बेटियां।

अन्य ख़बरें अंबेडकर नगर अमरोहा अमेठी अम्बेडकर नगर अरुणाचल प्रदेश अलीगढ़ असम आगरा आगरा आजमगढ़ आज़मगढ़ आंध्र प्रदेश इटावा इलाहाबाद उत्तर प्रदेश उत्तराखंड उन्नाव एटा ओडिशा औरैया कर्नाटक कानपुर नगर काशीराम नगर कासगंज कुशीनगर केरल कौशाम्बी खबरें गाज़ियाबाद ग़ाज़ियाबाद गाजीपुर ग़ाज़ीपुर गुजरात गोंडा गोरखपुर गौतम बुद्ध नगर चंदौली चित्रकूट छत्तीसगढ़ जम्मू और कश्मीर जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झारखंड झांसी तमिलनाडु तेलंगाना त्रिपुरा देवरिया नगालैंड पंचशील नगर जिला (हापुर) पंजाब पटकापुर पश्चिम बंगाल पीलीभीत प्रतापगढ़ फतेहपुर फ़तेहपुर फर्रुखाबाद फ़र्रूख़ाबाद फिरोजाबाद फ़िरोज़ाबाद फैजाबाद फैज़ाबाद / अयोध्या बदायूँ बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बाग़पत बिहार बुलन्दशहर मऊ मणिपुर मथुरा मध्य प्रदेश महाराजगंज महाराष्ट्र महोबा मिजोरम मुज़फ़्फ़रनगर मुरादाबाद मेघालय मेरठ मैनपुरी राजस्थान रामपुर रायबरेली राष्ट्रीय लखनऊ शिक्षा
CBSE परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं ने दोनों हाथों को उठाकर खुशी का किया इजहार।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने 10वीं परीक्षा के परिणाम आज cbseresults.nic.in पर 12 बजे जैसे ही घोषित हुुुआ छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इस बार सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर चार छात्रों ने टॉप किया है जिसमें दो उत्तर प्रदेश हैं और खास बात यह भी है कि दोनों ही लड़कियां हैं।

सीबीएसई की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम की देखती सीबीएसई छात्र-छात्राएं।
  • सीबीएसई 10वीं टॉपर-
    नाम————-स्कूल का नाम———प्राप्तांक
  1. प्रखर मित्तल- डीपीएस, गुड़गांव- 499/500
  2. रिमजिम अग्रवाल- आरपी पब्लिक स्कूल, बिजनौर (यूपी)-499/500
  3. नंदिनी गर्ग – स्कोटिश इंटरनेशनल स्कूल, शामली (यूपी)- 499/500
  4. श्रीलक्ष्मी जी – भवन विद्यालय, कोच्चि- 499/500

इससे पहले 26 मई को सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट जारी हुए थे जिसमें यूपी (नोएडा) की ही छात्रा मेघना श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया लेवल पर टॉप किया था। यानी इस साल सीबीएसई के परीक्षा परिणामों में यूपी की होनहार बेटियों का दबदबा रहा।

सीबीएसई ने रिजल्ट जारी करने के साथ ही जानकारी दी थी कि 10वीं परीक्षा 2018 में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट आज शाम 4 बजे के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in या results.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *