*ब्यूरो रिपोर्ट:-जितेंद्र सिंह”अन्नू*
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला तहसील रामसनेहीघाट ग्राम ककरहा निवासी हिन्दू युवा वाहिनी के तहसील संयोजक महेंद्र सिंह राहुल ने आज ग्राम सभा के ककरहा अतरसुइया उमराहरा सूबेदार पुरवा शिकरी अहिरन पुरवा में करोना जैसी घातक बीमारी से निपटने के लिए तथा अन्य बैक्टीरिया खत्म करने के लिए गांव मै सैनिटाइजर तथा अन्य दवाओं का छिड़काव कर लोगों को मास्क व डिटॉल साबुन देकर कोरोना जैसी महामारी से खुद को सतर्क रहने सुरछित रहने की अपील करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने जो फैसला हम लोगो के हित मे लिया है हम सभी का कर्तब्य है कि हम।लोग सरकार का सहयोग करें जिससे हमारा परिवार सुरछित रहे और हम लोग भी सुरछित रहे महेंद्र सिंह राहुल के इस सरहनीय कार्य से जनता में बहोत खुसी देखने को मिली ग्रामसभा के कई सम्मानित लोग महेंद्र सिंह राहुल के पास फोन करके धन्यवाद भी ज्ञापित किया गाँव मे छोटे छोटे बच्चों से मिलकर उनके घर पर ही उन्हें बिस्किट व टॉफी भी दी और अभी को साहस बांधते हुए कहा कि हम लोग सरकार के दिए गए निर्देनुसार हम। लोग निश्चित तौर पर पालन करेंगे महेंद्र सिंह राहुल ने हमारे संवाददाता से बताया कि हमने अपने समाज की सदैव सेवा भाव से मदद की है आज भी मै अपने समाज के लिए समर्पित हूँ मुझसे जो हो सकेगा मय हर सम्भव सभी की मदद करता रहूँगा ! महेंद्र सिंह राहुल ने लोगों को जागरूक किया कि अपने घर में रहकर हर 1 घंटे पर अपने हाथ को धोते रहे तथा घर पर रहे बहुत आवश्यक कार्य पड़ जाने पर मास्क पहनकर ही बाहर निकले जय श्री राम