छपरा-सूरत एक्सप्रेस की 13 बोगियां पटरी से एकाएक उतर गई हैं। सुबह 8:00 बजे छपरा स्टेशन से चली ट्रेन गौतम राजस्थान रेलवे स्टेशन पर हादसा ग्रस्त हो गई हादसे के बाद से रेल यातायात बाधित।
संवादाता:हरिओम द्विवेदी;- बिहार स्थित छपरा में छपरा-सूरत एक्सप्रेस (ताप्ती गंगा एक्सप्रेस) गौतम स्थान स्टेशन के पास पटरी से उतर गई है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन की 13 बोगियां पटरी से उतर गई हैं। घटनास्थल की ओर आनन फानन में अधिकारी रवाना हो गए हैं। यह घटना गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के पास हादसा हुआ है। ट्रेन सुबह 8:00 बजे छपरा स्टेशन से चली थी। हादसे के बाद से रेल यातायात बाधित है। यात्रियों के अनुसार रेलगाड़ी अपनी साधारण गति से चल रही थी तभी अचानक एकाएक तेज गड़गड़ाहट के साथ आवाज हुई और आगे की बोगी रुक गई।
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार इस हादसे में अभी तक 4 लोग घायल हुए हैं. CPRO NER की ओर से मुहैया कराई गई जानकारी के अनुसार 5 हेल्पलाइन
इसमें 0542-2224742, 0542-2226768, बलिया के लिए 9794843932, मऊ के लिए 9794843921 और छपरा के लिए -06152-237807 हेल्पलाइन नंबर है. CPRO NER ने कहा कि हादसा 9.45 बजे हुआ. 13 बोगियां बेपटरी हुई. 4 एसी,4 स्लिपर, 1 पैंट्री कार, 2 जनरल बोगी, 1 एसएलआर बेपटरी हुई हैं।
Related Posts
मोदी की वजह से हुई राफेल में देरी, रेड्डी बोले- वार्ता के अंतिम चरण में थी UPA सरकार