पुष्पेन्द्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
लखनऊ पुलिस का सराहनीय कार्य। कॅरोना वायरस की वजह से भुखमरी से मर रही 2 छात्राओ को पुलिस ने पहुंचाया उनके घर। लखनऊ यूनिवर्सिटी की दो छात्राओं को पुलिस ने पहुंचाया जनपद उन्नाव में उनके आवास। 2 दिन से परेशान भूकी छात्राओं ने 112 पर कॉल करो पुलिस से मांगी सहायता। 112 पर तैनात सिपाही विजेंद्र सिंह,अरविंद यादव वा अरशद हुसैन ने छात्राओ को छोड़ा उनके जनपद उन्नाव आवास। थाना हसनगंज के पीआरबी पर तैनात सिपाहियों ने पेश की मानवता की मिसाल।